- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- सनी देओल को फूटी आंख नहीं सुहाते बॉलीवुड के 5 सुपरस्टार, अनिल कपूर का तो सरेआम दबा चुके हैं गला
सनी देओल को फूटी आंख नहीं सुहाते बॉलीवुड के 5 सुपरस्टार, अनिल कपूर का तो सरेआम दबा चुके हैं गला
मुंबई. डायरेक्टर अनिल शर्मा (Anil Sharma) की फिल्म गदर एक प्रेम कथा (Gadar: Ek Prem Katha) की रिलीज को 20 साल पूरे हो गए है। फिल्म 15 जीन, 2001 को रिलीज हुई थी। फिल्म में सनी देओल ( Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Amisha Patel) लीड रोल में थे। 19 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचाया था। फिल्म ने 128 करोड़ रुपए की कमाई की थी। बता दें कि इसी दिन आमिर खान की लगान भी रिलीज हुई थी। दोनों ही फिल्म सुपर-डुपर हिट रही थी। गदर में सनी देओल का अलग ही स्टाइल देखने को मिला था। उनके डायलॉग्स और एक्शन आज भी लोगों के जहन में जिंदा है। फिल्म में उनका हैंडपंप उखाड़ने वाला सीन लोग अभी भी नहीं भूले है। वैसे, स्क्रीन पर सनी जितना गुस्सा दिखाते है रियल लाइफ में उनका मिजाज गरम ही रहता है। इसी गुस्से के चलते वो बॉलीवुड के कई स्टार्स से दुश्मनी मोल ले बैठे हैं। नीचे पढ़े आखिर उनकी दुश्मनों की लिस्ट में कौन-कौन शामिल है...

सनी देओल ने यूं तो कई स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर किया है लेकिन इनमें से कुछ ऐसे भी है जिसने उन्होंने सालों से बात तक नहीं की है। इतना ही नहीं सनी, अनिल कपूर से तो वे इतना नाराज हो गए थे कि उन्होंने सरेआम उनका गला दबा दिया था।
फिल्म डर में शाहरुख खान ने विलेन का रोल प्ले किया था। इस फिल्म में सनी देओल, जूही चावला के अपोजिट थे। फिल्म में एक सीन को लेकर सनी की डायरेक्टर यश चोपड़ा से बहस हुई थी। वे सीन में बदलाव चाहते थे और चोपड़ा ने ऐसा नहीं किया। जब शाहरुख के साथ सीन शूट हुआ तो सनी को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने अपनी जीन्स की दोनों जेब फाड़ डाली थी। इसके बाद से ही दोनों में बातचीत बंद है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि आमिर खान और सनी देओल में पिछले 31 साल से बातचीत नहीं हुई। इसके पीछे की वजह फिल्म घायल और दिल का एक साथ रिलीज होना था। आमिर ने अपनी फिल्म की रिलीज से पहले सनी देओल से गुजारिश की थी कि वो अपनी फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दें लेकिन सनी ने ऐसा नहीं किया और तभी से दोनों के बीच बातचीत बंद है।
अनिल कपूर और सनी के बीच भी दुश्मनी काफी पुरानी है। फिल्म जोशीले की रिलीज के दौरान जब क्रेडिट में अनिल का नाम पहले आया था तो सनी को बुरा लगा। इस फिल्म के बाद दोनों ने राम अवतार में काम किया था। दोनों को इस फिल्म में एक सीन शूट करना था। इस सीन में सनी को अनिल का गला दबाना था। सनी वैसे ही अनिल को लेकर गुस्से में थे और सरेआम उनका गला दबा दिया था। जिसे देखकर सेट पर सभी घबरा गए थे। अनिल को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। इसके बाद दोनों ने किसी फिल्म में साथ काम किया और न ही बात।
अक्षय कुमार के साथ भी सनी देओल का रिश्ता कुछ खास नहीं रहा है। दोनों एक फिल्म में साथ काम कर चुके हैं लेकिन दोनों के बीच बहस रवीना टंडन की वजह से हुई। जब सनी, रवीना टंडन के साथ एक फिल्म में काम कर रहे थे, तब रवीना ने उनसे जिक्र किया था कि किस तरह अक्षय ने उन्हें प्यार में धोखा दिया। अपने ब्रेकअप की दास्तां सुनाते-सुनाते रवीना इतना टूट गईं कि सनी आगबबूला हो गए और वो अक्षय से लड़ने तक पहुंच गए थे।
फिल्म लीजेंड ऑफ भगत सिंह की शूटिंग के दौरान ही सनी देओल और अजय देवगन के रिश्ते में खटास आ गई थी। कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि फिल्म में सनी अपने भाई बॉबी को एक अच्छा रोल दिलाना चाहते थे लेकिन अजय ने ऐसा नहीं होने दिया। तभी से दोनों के बीच बातचीत बंद है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।