- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- सनी देओल को फूटी आंख नहीं सुहाते बॉलीवुड के 5 सुपरस्टार, अनिल कपूर का तो सरेआम दबा चुके हैं गला
सनी देओल को फूटी आंख नहीं सुहाते बॉलीवुड के 5 सुपरस्टार, अनिल कपूर का तो सरेआम दबा चुके हैं गला
- FB
- TW
- Linkdin
सनी देओल ने यूं तो कई स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर किया है लेकिन इनमें से कुछ ऐसे भी है जिसने उन्होंने सालों से बात तक नहीं की है। इतना ही नहीं सनी, अनिल कपूर से तो वे इतना नाराज हो गए थे कि उन्होंने सरेआम उनका गला दबा दिया था।
फिल्म डर में शाहरुख खान ने विलेन का रोल प्ले किया था। इस फिल्म में सनी देओल, जूही चावला के अपोजिट थे। फिल्म में एक सीन को लेकर सनी की डायरेक्टर यश चोपड़ा से बहस हुई थी। वे सीन में बदलाव चाहते थे और चोपड़ा ने ऐसा नहीं किया। जब शाहरुख के साथ सीन शूट हुआ तो सनी को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने अपनी जीन्स की दोनों जेब फाड़ डाली थी। इसके बाद से ही दोनों में बातचीत बंद है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि आमिर खान और सनी देओल में पिछले 31 साल से बातचीत नहीं हुई। इसके पीछे की वजह फिल्म घायल और दिल का एक साथ रिलीज होना था। आमिर ने अपनी फिल्म की रिलीज से पहले सनी देओल से गुजारिश की थी कि वो अपनी फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दें लेकिन सनी ने ऐसा नहीं किया और तभी से दोनों के बीच बातचीत बंद है।
अनिल कपूर और सनी के बीच भी दुश्मनी काफी पुरानी है। फिल्म जोशीले की रिलीज के दौरान जब क्रेडिट में अनिल का नाम पहले आया था तो सनी को बुरा लगा। इस फिल्म के बाद दोनों ने राम अवतार में काम किया था। दोनों को इस फिल्म में एक सीन शूट करना था। इस सीन में सनी को अनिल का गला दबाना था। सनी वैसे ही अनिल को लेकर गुस्से में थे और सरेआम उनका गला दबा दिया था। जिसे देखकर सेट पर सभी घबरा गए थे। अनिल को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। इसके बाद दोनों ने किसी फिल्म में साथ काम किया और न ही बात।
अक्षय कुमार के साथ भी सनी देओल का रिश्ता कुछ खास नहीं रहा है। दोनों एक फिल्म में साथ काम कर चुके हैं लेकिन दोनों के बीच बहस रवीना टंडन की वजह से हुई। जब सनी, रवीना टंडन के साथ एक फिल्म में काम कर रहे थे, तब रवीना ने उनसे जिक्र किया था कि किस तरह अक्षय ने उन्हें प्यार में धोखा दिया। अपने ब्रेकअप की दास्तां सुनाते-सुनाते रवीना इतना टूट गईं कि सनी आगबबूला हो गए और वो अक्षय से लड़ने तक पहुंच गए थे।
फिल्म लीजेंड ऑफ भगत सिंह की शूटिंग के दौरान ही सनी देओल और अजय देवगन के रिश्ते में खटास आ गई थी। कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि फिल्म में सनी अपने भाई बॉबी को एक अच्छा रोल दिलाना चाहते थे लेकिन अजय ने ऐसा नहीं होने दिया। तभी से दोनों के बीच बातचीत बंद है।