30 साल का हुआ बॉबी देओल का भतीजा, दादा धर्मेंद्र ने प्यार कर खिलाई मिठाई तो पापा ने बेटे के लिए कही ये बात
First Published Nov 28, 2020, 4:02 PM IST
मुंबई. सनी देओल (sunny deol) का बेटे करन देओल (karan deol) 30 साल का हो गया है। करन का जन्म 27 नवंबर, 1990 को मुंबई में हुआ था। बेटे के जन्मदिन के मौके पर पूरी देओल फैमिली अपने घर के लाडले पर जमकर प्यार लुटाती नजर आ रही है। पापा सनी ने तो बेटे को विश किया ही साथ ही चाचा बॉबी देओल (bobby deol) और दादा धर्मेंद्र (dharmendra) ने भी करन को बर्थडे विश किया। पापा सनी ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे के साथ एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में सनी, करन के कंधे पर हाथ रखे हुए नजर आ रहा है। सनी ने लिखा- हैप्पी बर्थडे मेरे बेटे। आपको बता दें कि करन ने फिल्म पल पल दिल के पास से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि, फिल्म सुपरफ्लॉप साबित हुई थी। फिलहाल करन के पास किसी भी फिल्म का ऑफर नहीं है। हालांकि, सनी बेटे के लिए कुछ प्लानिंग कर रहे हैं।

सनी के दोनों बेटे करन और राजवीर लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं। स्टार किड्स होने के बावजूद दोनों भाई कभी भी कैमरा फेस करते नहीं दिखते है।

करन को उनके चाचा बॉबी देओल ने भी खास अंदाज में बर्थडे विश किया है। बॉबी ने भतीजे के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है। इस फोटो में करन के गले में हेडफोन लटका हुआ नजर आ रहा है, वहीं दोनों कैमरे को देखकर स्माइल कर रहे हैं। बॉबी ने लिखा- हैप्पी बर्थडे बेटा। इसके साथ उन्होंने एक हार्ट इमोजी भी बनाई है।
Today's Poll
आप कितने खिलाड़ियों के साथ ऑनलाइन गेम खेलना पसंद करते हैं?