- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 30 साल का हुआ बॉबी देओल का भतीजा, दादा धर्मेंद्र ने प्यार कर खिलाई मिठाई तो पापा ने बेटे के लिए कही ये बात
30 साल का हुआ बॉबी देओल का भतीजा, दादा धर्मेंद्र ने प्यार कर खिलाई मिठाई तो पापा ने बेटे के लिए कही ये बात
मुंबई. सनी देओल (sunny deol) का बेटे करन देओल (karan deol) 30 साल का हो गया है। करन का जन्म 27 नवंबर, 1990 को मुंबई में हुआ था। बेटे के जन्मदिन के मौके पर पूरी देओल फैमिली अपने घर के लाडले पर जमकर प्यार लुटाती नजर आ रही है। पापा सनी ने तो बेटे को विश किया ही साथ ही चाचा बॉबी देओल (bobby deol) और दादा धर्मेंद्र (dharmendra) ने भी करन को बर्थडे विश किया। पापा सनी ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे के साथ एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में सनी, करन के कंधे पर हाथ रखे हुए नजर आ रहा है। सनी ने लिखा- हैप्पी बर्थडे मेरे बेटे। आपको बता दें कि करन ने फिल्म पल पल दिल के पास से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि, फिल्म सुपरफ्लॉप साबित हुई थी। फिलहाल करन के पास किसी भी फिल्म का ऑफर नहीं है। हालांकि, सनी बेटे के लिए कुछ प्लानिंग कर रहे हैं।
| Published : Nov 28 2020, 04:02 PM IST / Updated: Dec 01 2020, 10:25 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
सनी के दोनों बेटे करन और राजवीर लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं। स्टार किड्स होने के बावजूद दोनों भाई कभी भी कैमरा फेस करते नहीं दिखते है।
करन को उनके चाचा बॉबी देओल ने भी खास अंदाज में बर्थडे विश किया है। बॉबी ने भतीजे के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है। इस फोटो में करन के गले में हेडफोन लटका हुआ नजर आ रहा है, वहीं दोनों कैमरे को देखकर स्माइल कर रहे हैं। बॉबी ने लिखा- हैप्पी बर्थडे बेटा। इसके साथ उन्होंने एक हार्ट इमोजी भी बनाई है।
दादा धर्मेंद्र ने भी अपने पोते के साथ सोशल मीडिया पर एक प्यारी फोटो शेयर की है। इस फोटो में करन के गले में फूलों की माला दिख रही है और धर्मेंद्र उन्हें मिठाई खिलाते नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने पोते की बर्थडे विशेज के लिए फैंस को शुक्रिया कहा।
ये तो सभी जानते हैं कि देओल परिवार को बॉलीवुड की आईकॉनिक फैमिलीज में से एक माना जाता है। इस परिवार ने इंडस्ट्री पर करीब 60 सालों तक राज किया है। धर्मेंद्र से लेकर सनी और बॉबी और अब करन तक, देओल्स बी-टाउन में अब एक खास नाम बन गया है।
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट की मानें तो सनी, करन और बॉबी को लेकर एक फैमिली फिल्म बनाने की प्लानिंग भी कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग कब से शुरू होगी, यह अभी तक साफ नहीं है लेकिन इतना तय है कि सनी इस प्रोजेक्ट पर बढ़ी शिद्दत से काम कर रहे हैं।
इस फिल्म के साथ ही देओल्स अपने 2 की प्लानिंग भी कर रहे है। फिल्म अपने में सनी देओल, बॉबी देओल और धर्मेंद्र पहली बार साथ नजर आए थे। इसके बाद इन तीनों ने 'यमला पागल दीवाना' सीरीज में साथ काम किया।
बता दें कि धर्मेंद्र ने लाइफ में दो शादियां की है। उनकी पत्नी के नाम प्रकाश तौर और हेमा मालिनी है। उनके 4 पोते और 5 नाती-नातिन है। बता दें कि हाल ही में धर्मेंद्र की छोटी बेटी अहाना ने जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया है।