- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- Good News: बुआ बनी सनी लियोनी, भाई-भाभी के घर आई नन्ही परी, भतीजी को गोद में लेकर दुलार करती आई नजर
Good News: बुआ बनी सनी लियोनी, भाई-भाभी के घर आई नन्ही परी, भतीजी को गोद में लेकर दुलार करती आई नजर
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि सनी के भाई सुदीप के घर 10 अगस्त को बेटी ने जन्म लिया था। भाभी की डिलीवरी के दौरान सनी पूरे वक्त उनके साथ ही थी। सनी के भाई ने बेटी का नाम लिया कौर रखा है, जो बेहद क्यूट है।
सामने आई एक फोटो में देखा जा सकता है कि सनी अपने भाई-भाभी और भतीजी के साथ बैठी है। तीनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं। उनके सामने रखी टेबल पर केक रखा है, जिसपर एक मोमबत्ती चल रही है।
एक अन्य फोटो में सुदीप और करिश्मा न्यू बॉर्न बेटी के साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं। तीनों के सामने एक टेबल है, जिसके ऊपर 3 प्लेट रखी हैं और तीनों ही प्लेट्स में अलग-अलग प्लेवर के केक दिख रहे हैं।
सनी लियोनी की भाभी करिश्मा बेटी को सीने लगाएं नजर आई। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी अस्पताल से डिलीवरी के बाद की फोटोज शेयर की है।
बता दें कि सनी लियोनी का भाई सुदीप पेशे से शेफ है। वे इंस्टाग्राम पर बेहद एक्टिव रहते हैं और उन्होंने खुद के दौरान बनाई डिशेज की फोटोज भी शेयर कर रखी है। वे मैक्सिको के margaux oyster bar में शेफ और पार्टनर है।
बता दें कि सुदीप वोहरा ने फैशन स्टाइलिश करिश्मा नायडू से दिसंबर 2016 में शादी की थी। ये शादी लॉस एंजेलिस के गुरुद्वारे में हुई थी। शादी के बाद फैमिली ने एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी ऑर्गेनाइज की थी।
कपल ने जून 2016 में सगाई की थी। और अपने रिलेशन के ऑफिशियल किया था। दोनों ने सगाई की जानकारी फैन्स के साथ बढ़े ही यूनिक तरीके से शेयर की थी। दोनों की शादी पूरी तरह से ट्रेडिशनल थी।
सनी लियोनी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। वहीं, अब वे साउथ की फिल्मों में एक्टिव है। उनके अपकमिंग फिल्म शेरो है। इस फिल्म को श्रीजित वियजन डायरेक्टर कर रहे हैं। इस तमिल, हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जाएगा।