- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- चाइल्ड आर्टिस्ट बन जिन बच्चों ने खूब नाम कमाया, बडे़ होकर जी रहे गुमनाम जिंदगी, कोई पूछने वाला तक नहीं
चाइल्ड आर्टिस्ट बन जिन बच्चों ने खूब नाम कमाया, बडे़ होकर जी रहे गुमनाम जिंदगी, कोई पूछने वाला तक नहीं
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि इनमें से कई चाइल्ड आर्टिस्ट सोशल वर्क कर रहे है तो किसी की जिंदगी सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमट कर रह गई है। कुछ ने तो बॉलीवुड में बतौर एक्टर डेब्यू करने की भी कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। इतना ही नहीं कुछ को फिल्में मिली भी पर कामयाबी नहीं मिल पाई।
शाका लाका बूम बूम में झुमरू का किरदार आदित्य कपाड़िया ने निभाया था। आदित्य ने सीरियलों में काम करने के अलावा कई फिल्मों में भी अभिनय किया। फिल्म जानवर में उन्होंने अक्षय कुमार के साथ काम किया। लेकिन वे धीरे- धीरे स्क्रीन से गायब होते गए। 33 साल के आदित्य आखिरी बार कलर्स के एक सीरियल में नजर आए थे। फिलहाल वह सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं।
आमिर खान की फिल्म तारे जमीन पर से दर्शील सफारी ने बतौर बाल कलाकार डेब्यू किया था। ये फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी। पढ़ाई खत्म करने के बाद दर्शील फिर से अभिनय की दुनिया से जुड़ गए। 2015-16 में उन्होंने थिएटर करना शुरू किया। दर्शील अब 23 साल के हो गए हैं। हालांकि, अभी तक उनके हाथ कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं लगा है।
टीवी शो सोनपरी में फ्रूटी का किरदार निभाने वाली तन्वी हेगड़े ने मात्र तीन साल की उम्र में ही एक्टिंग शुरू कर दी थी। शाका लाका बूम बूम में भी उन्होंने काम किया। इसके अलावा कई फिल्मों में भी तन्वी काम कर चुकी हैं। संजय दत्त की फिल्म पिता में उन्होंने जबरदस्त किरदार निभाया था। फिलहाल वह पर्दे से गायब हैं।
मासूम फिल्म के चाइल्ड आर्टिस्ट जुगल हंसराज अब फिल्मों से दूर है। बाल कलाकार के तौर पर सफलता हासिल करने के बाद उन्होंने कई फिल्मों में बौतर लीड हीरो भी काम किया, लेकिन वे इंडस्ट्री में सफलता हासिल नहीं पाए। अब वे फिल्मों से दूर बिजनेस कर रह है।
जूनियर जी में काम करने वाले अमितेश कोचर इस रोल को प्ले कर रातोंरात स्टार बन गए थे। जूनियर जी के बाद अमितेश फिर कभी टीवी पर नजर नहीं आए। अब वह यूट्यूब पर ब्लॉग बनाते हैं।
2005 में आई अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी की फिल्म ब्लैक की छोटी सी बच्ची मिशेले का रोल आयशा कपूर ने प्ले किया था। इस फिल्म के बाद ही आयशा को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस सहित कई अवॉर्ड्स भी मिले। इसके बाद 2009 में फिल्म सिकंदर में वे नजर आई थी। अब इंडस्ट्री में आयशा की मौजूदगी लगभग न के बराबर ही है। वह अब हेल्थ एक्सपर्ट हैं।
आफताब शिवदासानी ने फिल्म चालबाज, मिस्टर इंडिया जैसी कई फिल्मों में बतौर बाल कलाकार काम किया। लेकिन बतौर हीरो में फिल्मों में अपनी पहचान नहीं बना पाए। वे लंबे समय से फिल्मों से फैमिली लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं।
कुछ कुछ होता है फिल्म में ही एक छोटा सा बच्चा था। एक छोटा सरदार जो हमेशा तारे ही गिनता रहता है उस छोटे सरदार का नाम परजान दस्तूर है। परजान तो अब इतने बड़े हो गए हैं कि जल्द ही शादी के बंधन में भी बंधने वाले हैं। आखिरी बार परजान 2010 में आई फिल्म ब्रेक के बाद में नजर आए थे। इसके अलावा 2017 में उन्होंने एक शॉर्ट फिल्म भी की थी।
फिल्म मासूम में मिनी का रोल प्ले करने वाली आराधना श्रीवास्तव लंबे समय से गायब है। फिल्म में लकड़ी की काठी.. गाने में दिखने वाली ये मासूम सी लड़की अब कहां है और क्या कर रही है इसकी जानकारी नहीं है।