- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- बहनोई विशाल ने सुनाया श्वेता सिंह को डेट करने के दौरान का किस्सा, कहा- 'वो प्रोटेक्टिव भाई थे'
बहनोई विशाल ने सुनाया श्वेता सिंह को डेट करने के दौरान का किस्सा, कहा- 'वो प्रोटेक्टिव भाई थे'
मुबई. सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड (Sushant Singh Rajput Suicide) को अब 3 महीने का वक्त बीत चुका है। इस मामले की छानबीन अभी भी जारी है। केस की जांच ईडी (ED), सीबीआई (CBI) और एनसीबी (NCB) द्वारा की जा रही है। इस केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और उसके भाई की ड्रग्स मामले में गिरफ्तारी भी हो चुकी है। सुशांत की मौत को भले ही 3 महीने बीत चुके हैं, लेकिन उनकी फैमिली अभी उनके गम से उबर नहीं पाई है। उनकी फैमिली और फैंस उनसे जुड़ी यादें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। अब उनके बहनोई विशाल कीर्ति (Vishal kriti) ने अपने ब्लॉग में सुशांत से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है।

विशाल अपने ब्लॉग में पहले भी सुशांत को याद कर चुके हैं। अब उन्होंने बताया है कि सुशांत कितने 'प्रोटेक्टिव भाई' थे। उन्होंने लिखा कि सुशांत की बहन श्वेता से उन्होंने कॉलेज के दिनों में डेटिंग शुरू की थी।
विशाल लिखते हैं कि 'उस वक्त सुशांत ने उनसे पूछा था कि उनकी बहन को लेकर क्या इरादा है।' विशाल आगे लिखते हैं कि उन्होंने सुशांत को यकीन दिलाया कि वो रिलेशनशिप के लिए सीरियस हैं।
लेकिन, सुशांत को इस बात का भरोसा तब ही हुआ जब 2007 में उन्होंने लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के बाद यूएस (US) से इंडिया आकर श्वेता से शादी की थी।
श्वेता के पति विशाल ने सुशांत के साथ फेसटाइम कन्वर्सेशन का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। उन्होंने बताया कि यूएस (US) में होने की वजह से वो सुशांत से वीडियो कॉल्स या व्हाटसअप पर बात करते थे।
उन्होंने बताया कि परिवार अभी भी ट्रॉमा में है। विशाल ने अपना ब्लॉग शेयर करते हुए लिखा है कि वह कभी-कभी सुशांत से जुड़ी यादें उनकी एक्सटेंडेड फैमिली यानी उनके फैन्स के साथ बांटते रहेंगे।