- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब नशे में धुत धर्मेंद्र कर बैठे गंदी हरकत तो बर्दाश्त नहीं कर पाई काजोल की मां, सरेआम मार दिया था थप्पड़
जब नशे में धुत धर्मेंद्र कर बैठे गंदी हरकत तो बर्दाश्त नहीं कर पाई काजोल की मां, सरेआम मार दिया था थप्पड़
मुंबई. गुजरे जमाने की एक्ट्रेस और काजोल (Kajol) की मां तनुजा (Tanuja) 78 साल की हो गई है। उनका जन्म 23 सितंबर, 1943 को मुंबई में हुआ था। तनुजा फिल्म प्रोड्यूसर कुमारसेन सामर्थ और शोभना सामर्थ की बेटी है, जिनको एक्टिंग विरासत में मिली। अपनी बहन नूतन (Nutan)के बाद उन्होंने भी अपना करियर फिल्मों में बनाने का सोचा। उन्होंने हीरोइन बनने के लिए महज 16 साल की उम्र में ही पढ़ाई छोड़ दी थी। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली तनुजा रिश्ते में अजय देवगन (Ajay Devgn) की सास लगती है। उनके जन्मदिन के मौके पर एक पुराना किस्सा वायरल हो रहा। ये किस्सा धर्मेंद्र (Dharmendra) से जुड़ा है। नीचे पढ़े आखिर धर्मेंद्र की किस हरकत से गुस्सा होकर तनुजा ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था...

आपको बता दें कि तनुजा और धर्मेंद्र ने एक साथ कुछ फिल्मों में काम किया है। और धर्मेंद्र के लिए ये फेमस था कि सेट पर हीरोइनों के साथ छेड़छाड़ और मस्ती-मजाक किया करते थे।
बात 1965 की है, जब तनुजा और धर्मेंद्र फिल्म चांद और सूरज फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ था कि तनुजा ने गुस्से में धर्मेंद्र के थप्पड़ मार दिया था।
2014 में एक इंटरव्यू के दौरान तनुजा ने बताया था- धर्मेंद्र और मैं दोस्तों के साथ बैठकर पी रहे थे और खूब मजे कर रहे थे। उन्होंने मुझे अपनी पत्नी प्रकाश कौर से भी मिलवाया। एक दिन उन्होंने मेरे साथ फ्लर्ट करने की कोशिश की। मैंने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था।
धर्मेंद्र की हरकत से तनुजा इस कदर बिफर गई था कि उन्होंने उन्हें थप्पड़ मार दिया था। इंटरव्यू में तनुजा ने बताया था- मैंने धर्मेंद्र से कहा था तुम्हारी पत्नी को मैं जानती हूं और तुम मुझसे फ्लर्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। शर्मिंदा होने के बाद धर्मेंद्र ने कहा था कि तनु, सॉरी बोलता हूं। मुझे अपना भाई बना लें।
बता दें कि तनुजा को अपने शुरुआती करियर में ज्यादा दिक्कत नहीं आई थी। इसकी वजह ये थी कि उनकी मां और बहन पहले से इंडस्ट्री में अपने पैर जमा चुकी थी। उन्हें छबीली फिल्म से उनकी मां शोभना सामर्थ ने लॉन्च किया था।
फिल्म की शूटिंग के दौरान तनुजा बहुत ज्यादा नखरे दिखाती थी। इक फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें रोने का सीन देना था लेकिन वे ऐसा नहीं कर पा रही थी। फिर डायरेक्टर केदार शर्मा ने गुस्से में आकर उन्हें थप्पड़ मार दिया था।
1961 में आई फिल्म हमारी याद आएगी ने तनुजा के करियर को संवारा। उन्होंने आज और कल, दो चोर, दो दूनी चार, बहारें फिर भी आएंगी, घराना, हाथी मेरे साथी, ज्वैल थीफ, जियो और जीने दो, प्रेमरोग, खुद्दार, सन ऑफ सरदार जैसी फिल्मों में काम किया था।
तनुजा ने फिल्मों में बोल्ड सीन्स भी दिए। वहीं, वे 78 की उम्र में काफी बोल्ड है। इस उम्र में भी वे बिकिनी में कई बार नजर आ चुकी है। उनकी कुछ बिकिनी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
ये भी पढ़े- जब खुद के बिकिनी पोस्टर देख होश खो बैठी थी करीना कपूर की सास, इस वजह से आनन-फानन में हटवाने पड़े थे सारे
ये भी पढ़े- खुले बाल, बिना मेकअप और बिकिनी में पूल किनारे मदहोश नजर आई 'बालिका वधू', इस हाल में देख उड़े लोगों के होश
ये भी पढ़े- पत्नी अनुष्का संग इस आलीशान घर में रहते हैं विराट कोहली, सुविधाएं ऐसी कि महलों की रंगत पड़ जाए फीकी
ये भी पढ़े- आंखों में गुस्सा, मांग में सिंदूर और पीले रंग के सूट में नजर आई हेमा मालिनी, इन Celebs को देखा गया यहां
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।