- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब गुस्से में नीतू सिंह के पति को मारने घर तक पहुंच गए थे संजय दत्त, इस हीरोइन के कारण हुई थी सारी फजीहत
जब गुस्से में नीतू सिंह के पति को मारने घर तक पहुंच गए थे संजय दत्त, इस हीरोइन के कारण हुई थी सारी फजीहत
मुंबई. टीना मुनीम (tina munim) 64 साल की हो गई है। उनका जन्म 11 फरवरी, 1957 को मुंबई में हुआ था। गुजराती फैमिली में जन्मी टीना बचपन से ही ग्लैमर वर्ल्ड का हिस्सा बनना चाहती थीं। उन्हें शुरू से ही एक्टिंग और मॉडलिंग का शौक था। 21 साल की उम्र में उन्होंने फिल्म देश परदेश से बॉलीवुड करियर की शुरुआत की। टीना अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही। उनके अफेयर्स के किस्से अक्सर बी-टाउन में चर्चा का विषय बने रहते थे। बता दें कि संजय दत्त (sanjay dutt) के साथ उनका अफेयर सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा। संजय दत्त, टीना के प्यार में इतने ज्यादा पागल थे कि शक की वजह से वे एक दिन ऋषि कपूर (rishi kapoor) को मारने उनके घर तक पहुंच गए थे। आइए, जानते है आखिर क्या है यह पूरा मामला।

वैसे आपको बता दें कि टीना मुनीम और संजय दत्त बचपन से दोस्त हैं। दोनों ने पहली बार फिल्म रॉकी में साथ काम किया था। संजय की यह पहली फिल्म जबकि टीना इससे पहले कुछ हिट फिल्मों में नजर आ चुकी थी। इसी फिल्म में साथ काम करते-करते संजय को टीना से प्यार हो गया था।
संजय, टीना के प्यार में पागल थे। जब टीना ने ऋषि कपूर के साथ फिल्म कर्ज में काम किया तो संजय को शक हो गया था कि टीना-ऋषि के बीच अफेयर चल रहा है। इस बात से खफा होकर संजय एक बार ऋषि को मारने उनके घर तक पहुंच गए।
दरअसल 1981 में 'रॉकी' की रिलीज से पहले 1980 में ऋषि कपूर की 'कर्ज' रिलीज हुई थी। दोनों फिल्मों में टीना मुनीम ही लीड एक्ट्रेस थीं। संजय दत्त को शक हो गया था कि ऋषि और टीना का अफेयर चल रहा है, जिसके चलते टीना के लिए पजेसिव संजू ने गुलशन ग्रोवर के साथ मिलकर ऋषि को पीटने का प्लान बनाया था।
संजय दत्त जब नशे में ऋषि कपूर के घर तक पहुंच गए। ऋषि की पत्नी नीतू के कहने पर संजय ने अपने शक को जाहिर किया। फिर नीतू ने बताया कि टीना और ऋषि सिर्फ दोस्त हैं, उनके बीच और कोई रिश्ता नहीं है। नीतू के कई बार समझाने के बाद संजय दत्त ने ऋषि कपूर को पीटने की जिद छोड़ी और वापस लौट आए थे।
संजय ने एक इंटरव्यू में बताया था- मुझे टीना पसंद थी। मैं अपनी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को उजागर नहीं करना चाहता था। मैं बहुत स्वार्थी था। टीना ने मुझे कभी अपने परिवार से दूर नहीं किया। वह उनमें से एक थीं जिन्होंने मुझे हमेशा अपनों से जुड़ा रहना सिखाया और हमेशा परिवार के साथ रहने के लिए कहा।
दोनों के बीच अच्छे रिश्ते होने के बावजूद टीना सिर्फ इसलिए संजय से दूर हो गईं क्योंकि उन्हें ड्रग्स की लत लग गई थी। एक बार टीना जब संजय के कमरे में गई तो उन्होंने देखा कि वे नशे में चूर थे, ये देख उनके होश उड़ गए। टीना, संजय के बारे में काफी कुछ जानती थी लेकिन उन्हें ये नहीं पता था कि वो ड्रग्स भी लेते है। बस यहीं से दोनों का झगड़ा शुरू।
संजय की गलत आदतों की वजह टीना ने उनसे रिश्ता तोड़ लिया था। इसके बाद वे उस जमाने के सुपरस्टार राजेश खन्ना के करीब आईं। बता दें कि डिंपल कपाड़िया से शादी करने के बावजूद राजेश, टीना के साथ रिलेशनशिप में रहे।
टीना चाहती थी कि राजेश, डिंपल को तलाक देकर उनसे शादी कर ले। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ तो टीना को शक हुआ कि राजेश उन्हें बेवकूफ बना रहे है और वे डिंपल को कभी तलाक नहीं देंगे। फिर टीना ने राजेश से दूरी बनाना शुरू कर दी और एक दिन उन्हें छोड़कर चली गई।
आखिरकार टीना ने बिजनेसमैन अनिल अंबानी से शादी की। दोनों के दो बेटे अनमोल और अंशुल है। कहा जाता है कि साल 2008 में टीना के बर्थडे के मौके पर अनिल ने उनके लिए एक लग्जरी याट खरीदा था, जिसका नाम टियान था। ये नाम अनिल और टीना के नाम के फर्स्ट लेटर को मिलाकर बना था।
टीना ने 1975 में इंटरनेशनल टीन प्रिसेंस कॉन्टेस्ट, अरूबा (स्पेन) में इंडिया की तरफ से पार्टिसिपेट किया था। यहां उन्हें मिस फोटोजेनिक और मिस बिकिनी का अवॉर्ड मिला। इस शो में ही देव आनंद ने टीना को पहली बार देखा था और उन्हें अपनी फिल्म देश-परदेश के लिए साइन किया। हालांकि, टीना बड़ी मुश्किल से इस फिल्म के लिए मानी, क्योंकि वो फैशन डिजाइनिंग में करियर बनाने के लिए पेरिस जाना चाहती थीं।
टीना ने 1978 में फिल्म देश परदेश से डेब्यू किया था। इसके उन्होंने बातों-बातों में, कर्ज, आपके दीवाने, खुदा कसम, ये वादा रहा, राजपूत, सुराग, बड़े दिल वाला, पुकार, अलग- अलग, युद्ध, अधिकार, आखिर क्यों जैसी फिल्मों में काम किया। वे आखिरी बार 1991 में आई फिलम जिगरवाला में नजर आईं थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।