- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- अब्बा डब्बा जब्बा डायलॉग बोल फेमस हुई उपासना सिंह का कम नहीं रहा स्ट्रगल, 1 रोल पाने खूब बेले पापड़
अब्बा डब्बा जब्बा डायलॉग बोल फेमस हुई उपासना सिंह का कम नहीं रहा स्ट्रगल, 1 रोल पाने खूब बेले पापड़
एंटरटेनमेंट डेस्क. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के कॉमेडी शो में उनकी बुआ का किरदार निभाने उपासन सिंह (Upasana Singh) 47 साल की हो गई है। उनका जन्म 29 जून 1974 को पंजाब में हुआ था। एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखने वाली उपासना ने फिल्मों के साथ टीवी सीरियलों में काम किया। उन्हें आज भी श्रीदेवी (Sridevi) की फिल्म जुदाई में निभाए गए उनके रोल के लिए जाने जाता, जो पूरी फिल्म से सिर्फ की डायलॉग बार-बार बोलती है अब्बा डब्बा जब्बा। वैसे, कम ही लोग जानते है कि उपासना ने अपने करियर के शुरुआत महज 13 साल की उम्र में एक ऐसे शख्स की प्रेमिका का रोल प्ले किया था, जिसकी उम्र 50 साल थी। यूं आज उपासना किसी पहचान की मोहताज नहीं लेकिन उन्हें यहां तक पहुंचने में काफी स्ट्रगल करना पड़ा। नीचे पढें उपासना सिंह से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें और उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में...

उपासना सिंह ने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड फिल्म बाबुल से की थी, जिसे राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया गया था। इसके बाद वे राजस्थानी फिल्म बाई चली सासरिए में नजर आई। 1988 में आई ये फिल्म हिट रही थी।
वैसे, तो उपासना सिंह का बचपन से ही सपना था कि वो डॉक्टर बने। हालांकि, उनके अंदर की अदाकारा उन्हें एक्टिंग फील्ड में ले आई। एमए करने के बाद वे मुंबई आई गई, लेकिन यहां उन्हें एक रोल पाने के लिए खूब संघर्ष करना पड़ा।
हालांकि, काफी हाथ-पैर मारने के बाद उन्हें फिल्मों में छोटे-छोटे रोल मिलना शुरू हुए। उन्होंने शाहरुख खान की डर, अजय देवगन की बेदर्दी, अनिल कपूर की लोफर, मिथुन चक्रवर्ती की भीष्मा जैसी फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए।
1997 में आई श्रीदेवी की फिल्म जुदाई से उन्हें अच्छी पहचान मिली। हालांकि, उन्हें किसी भी फिल्म लीड रोल ऑफर नहीं हुआ लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी अदाकारी से सभी को काफी इम्प्रेस किया।
बात उनकी पर्सनल लाइफ की करें तो उन्होंने 2009 में टीवी एक्टर नीजर भारद्वाज से शादी की थी। हालांकि, शादी के कुछ साल बाद दोनों में खटपट होने लगी और कपल अलग-अलग रहने लगा।
लंबे समय तक एक-दूसरे से दूर रहने के बाद कपल को अपनी-अपनी गलती का अहसास हुआ और आखिरकार दोनों ने मिलकर समझौता किया और फिर साथ आ गए। कपल का एक बेटा नानक है। उपासना ने बेटे को लेकर एक पंजाबी फिल्म भी डायरेक्ट की थी।
बात उपासना सिंह के करियर की करें तो उन्होंने फिल्मों के अलावा टीवी सीरियलों में भी काम किया। उन्होंने कपिल शर्मा के शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में बुआ का रोल प्ले घर-घर में अपनी पहचान बनाई। उसापना ने जय हनुमान, ये मेरी लाइफ है, मायका, आशिक बीवी का, नादानियां, जीजाजी छत पर है जैसी सीरियलों में काम किया।
ये भी पढ़ें
क्या फिर बॉलीवुड को हिलाने की तैयारी में साउथ इंडस्ट्री, इन 5 फिल्मों के सीक्वल मचाने आ रहे धमाल
बढ़ा वजन, बिखरे बाल और अल्लू अर्जुन को ऐसी हालत में देख चौंके सभी, यूं उड़ रहा साउथ स्टार का मजाक
मम्मी-पापा बनने वाले आलिया भट्ट-रणबीर कपूर के पास है इतने करोड़ की संपत्ति, जानें कौन है किस पर भारी
प्रेग्नेंसी में भी काम करेंगी आलिया भट्ट, इन हीरोइनों ने भी ऐसी हालत में पूरी की फिल्मों की शूटिंग