- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- शादीशुदा होने के बावजूद गोविंदा पत्नी को छोड़ रहने लगे थे इस हीरोइन संग, धमकी मिलते ही उठाया ये कदम
शादीशुदा होने के बावजूद गोविंदा पत्नी को छोड़ रहने लगे थे इस हीरोइन संग, धमकी मिलते ही उठाया ये कदम
मुंबई. 14 फरवरी को दुनियाभर में वेलेन्टाइन डे (valentine day) धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन लवर्स एक-दूसरे को गिफ्ट देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। वैसे, बॉलीवुड इंडस्ट्री में प्यार-मोहब्बत के किस्से भरे पड़े हैं। इंडस्ट्री में कईयों को एक-दूसरे से प्यार हुआ, इनमें से कुछ का प्यार तो मुकाम पर पहुंचा, लेकिन कईयों का दिल भी टूटा। इसी बीच गोविंदा (govinda) और रानी मुखर्जी (rani mukerjee) के अफेयर को लेकर एक किस्सा वायरल हो रहा है। एक वक्त था जब दोनों के अफेयर के किस्से बी-टाउन के गलियारों में गूंजा करते हैं। इतना ही नहीं शादीशुदा होने के बावजूद गोविंदा का दिल रानी पर आ गया था। वैसे, आपको बता दें कि गोविंदा और रानी मुखर्जी दोनों ही फिलहाल फिल्मों से दूर है। दोनों ही लंबे समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आए।

कुछ वक्त पहले गोविंदा ने फिल्म आ गया हीरो से कमबैक किया था लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी। इस फिल्म के लेखक, प्रोड्यूसर और निर्देशक खुद गोविंदा ही थे। गोविंदा फिल्मों से दूर जरूर है लेकिन एक वक्त था जब सिर्फ वे ही छाए हुए थे। एक्टिंग के साथ वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं।
गोविंदा ने अपनी मां की बात मानते हुए सुनीता से शादी तब की थी जब वह फिल्म इंडस्ट्री में संघर्ष कर रहे थ। लेकिन शादी के बाद उनकी एक के बाद एक फिल्में हिट होनी शुरू हो गईं और देखते ही देखते वे परस्टार बन गए।
इस बीच एक समय ऐसा आया जब गोविंदा के रानी मुखर्जी से अफेयर की खबरें सुर्खियां बनीं। 2000 में आई फिल्म हद कर दी आपने में दोनों ने एक साथ काम किया था और इसी दौरान उनके बीच नजदीकियां बढ़नें की खबरें आईं।
रिपोर्ट्स की मानें तो रानी मुखर्जी को गोविंदा का अभिनय का हुनर तो पसंद था ही लेकिन साथ ही आम जिंदगी में भी वह उनके मजाकिया अंदाज की कायल हो गई थीं।
गोविंदा और रानी को लेकर कई खबरें आई और दोनों को अक्सर एक-साथ भी देखा जाता रहा। इसके बाद हद तो तब हो गई जब गोविंदा के बारे में यह खबरें आईं कि वह अपने परिवार को छोड़ रानी के साथ रहने चले गए हैं। रानी के घर उनके दिखने के दावे किए जाने लगे।
इस अफेयर से परेशान गोविंदा की पत्नी सुनीता ने उनसे अलग होने का फैसला कर लिया था और यहीं से उन्होंने खुद को संभालना शुरू किया। क्योंकि गोविंदा अपनी शादीशुदा जिंदगी को तोड़ना नहीं चाहते थे। और वे रानी को छोड़कर वापस पत्नी के पास आ गए।
कहा जाता है कि फिल्मों में साथ काम करते-करते गोविंदा को नीलम से प्यार हो गया और वो उनसे ही शादी करना चाहते थे। हालांकि, गोविंदा की मां चाहती थीं कि वे डायरेक्टर आनंद सिंह की साली यानी सुनीता (वर्तमान में गोविंदा की वाइफ हैं) से शादी करें। चूंकि गोविंदा कभी मां की बात नहीं टालते थे, इसलिए उन्होंने नीलम को छोड़ सुनीता से शादी कर ली।
गोविंदा और नीलम को लेकर कहा जाता है कि गोविंदा को जब नीलम से प्यार हुआ तो वो सुनीता को डेट कर रहे थे और दोनों की सगाई भी हो चुकी थी। लेकिन, नीलम से नजदीकियां बढ़ने के बाद गोविंदा ने सुनीता से सगाई तक तोड़ दी थी।
प्रोड्यूसर प्राणलाल मेहता के ऑफिस में गोविंदा ने नीलम को पहली बार देखा था। उन्होंने इंटरव्यू में बताया था- उस वक्त नीलम ने व्हाइट कलर की शॉर्ट्स पहन रखी थीं। उनके लंबे बाल देखकर ऐसा लगा जैसे वो कोई परी हों। मैं सेट पर उन्हें जोक्स सुनाकर खूब हंसाता था। हम मिलने लगे और धीरे-धीरे मैं नीलम को पसंद करने लगा। उनके प्रति मेरा झुकाव भी बढ़ने लगा। वो एक ऐसी लेडी थीं, जिन्हें प्यार किए बिना कोई नहीं रह सकता था।
गोविंदा ने मां के कहने पर 1987 में सुनीता से शादी तो कर ली लेकिन वो नीलम को भुला नहीं पाए थे। गोविंदा ने 1990 में एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहा था कि अपनी शादी के बाद भी वो नीलम को भूले नहीं थे। उन्होंने नीलम के साथ कई फिल्में कीं। वे चाहते थे कि नीलम सिर्फ उनके साथ ही फिल्में करें।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।