- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- ऐसे खौफनाक हादसे का शिकार हो गया था ये एक्टर, करनी पड़ी थी 73 सर्जरी, 31 साल बाद भी नहीं गए निशान
ऐसे खौफनाक हादसे का शिकार हो गया था ये एक्टर, करनी पड़ी थी 73 सर्जरी, 31 साल बाद भी नहीं गए निशान
मुंबई. गुजरे जमाने के एक्टर संजय खान (sanjay khan) 80 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 3 जनवरी, 1941 को बेंगलुरु में हुआ था। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले संजय ने 1964 में चेतन आनंद की फिल्म हकीकत से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। 12 साल की उम्र में वे राज कूपर की फिल्म आवारा देखने सिनेमाघर गए थे। वे इस फिल्म को देखकर काफी इम्प्रेस हुए थे। फिर उन्होंने फिल्म के स्टार्स से मिलने के बारे में सोचा। थिएटर के मैनेजर उन्हें अंदर रूम में ले गए और बताया कि फिल्म कैसे बनाई जाती है। उसी पल संजय ने तय कर लिया था वे अपना करियर एक्टिंग में बनाएंगे। आपको बता दें कि संजय ने सिर्फ एक्टिंग ही नहीं की बल्कि फिल्मों का निर्देशन भी किया। फिल्मों के साथ ही उन्होंने टीवी शो टीपू सुल्तान में भी काम किया, जिसे उन्होंने खुद ही बनाया था।
- FB
- TW
- Linkdin
हालांकि, टीवी शो टीपू सुल्तान की शूटिंग के दौरान हुए एक हादसे में वे जल गए थे, जिसके निशान आज भी उनके चेहरा और बॉडी के बाकी हिस्सों में देखे जा सकते हैं।
1990 में जब टीपू सुल्तान की शूटिंग मैसूर के प्रीमियर स्टूडियो में हो रही थी। उसी दौरान एक भयानक हादसे ने टीम को हिला कर दिया था। 52वें एपिसोड का सेट ललित महल पैलेस में लगाया गया था। मुंबई से आए 100 से ज्यादा आर्टिस्ट यहां मौजूद थे। 4 फरवरी, 1989 को देर रात टीपू सुल्तान के शादी के सीन को फिल्माया जा रहा था। तभी आतिशबाजी के दौरान सेट पर आग लग गई, जिसमें 42 लोगों की मौत हुई, संजय खान सहित 25 लोग हादसे में घायल हुए थे।
इस हादसे में संजय खान करीब 65 फीसदी तक जल गए थे। वे 13 महीने तक हॉस्पिटल में एडमिट रहे थे। और दौरान उनकी कुल 73 बार सर्जरी हुई थी। इतनी सर्जरी के बाद भी उनकी स्किन का कलर आज भी व्वाइट ही है।
संजय खान ने द स्वॉर्ड ऑफ टीपू सुल्तान के बाद टीवी सीरियल जय हनुमान डायरेक्ट किया था। इस सीरियल में ज्यादातर किरदार मुस्लिम थे। संजय की बेटी फराह खान अली ने सीरियल के स्टार्स की ज्वैलरी डिजाइन की थी।
संजय खान बॉलीवु़ड एक्टर फरदीन खान के चाचा हैं। इसके अलावा रितिक रोशन की एक्स-वाइफ सुजैन खान संजय की बेटी हैं। फिल्म एक्टर जायद खान संजय के बेटे हैं।
संजय खान का नाम एक वक्त इंडस्ट्री की सबसे मशहूर एक्ट्रेस जीनत अमान के साथ जुड़ा था। दोनों के बीच प्यार फिल्म अब्दुल्ला के सेट पर शुरू हुआ था। कहा जाता है कि दोनों ने 1978 में जैसलमेर में शादी कर ली थी।
जीनत अमान की वजह से संजय की शादीशुदा जिंदगी में भूचाल आ गया था। पत्नी जरीन ने संजय को तलाक तक देने की धमकी दी थी। हालांकि, बाद में संजय, जीनत को छोड़ पत्नी के पास लौट आए थे।
संजय खान ने 60 के दशक में ही एक्टिंग शुरू कर दी थी। उन्होंने 'दोस्ती' (1964) से डेब्यू किया था। 60 और 70 के दशक में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दीं। इन फिल्मों में 'दस लाख', 'एक फूल दो माली', 'इंतकाम', 'उपासना', 'मेला', 'नागिन' 'सोना चांदी', 'काला धंधा गोरे लोग' शामिल हैं।