- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- चॉल में गुजरा इस एक्टर का बचपन, एक्टिंग का जुनून इस कदर था कि इंजीनियरिंग की नौकरी भी छोड़ दी
चॉल में गुजरा इस एक्टर का बचपन, एक्टिंग का जुनून इस कदर था कि इंजीनियरिंग की नौकरी भी छोड़ दी
मुंबई। फिल्म 'राजी' में आलिया भट्ट के पाकिस्तानी शौहर का किरदार निभाने वाले एक्टर विक्की कौशल 32 साल के हो गए हैं। 16 मई 1988 को मुंबई में जन्मे विक्की ने इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलिकॉम में इंजीनियरिंग की डिग्री ली है। हालांकि एक्टिंग के जुनून के चलते उन्होंने विदेश में मिली इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ दी थी। विक्की कौशल के बचपन के कई दिन मुंबई की चॉल में भी गुजरे हैं, उस वक्त उनके पिता श्याम कौशल इस शहर में बतौर एक्शन डायरेक्टर काम करते थे।

इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ने के बाद विक्की ने किशोर नमित कपूर के इंस्टिट्यूट से एक्टिंग का कोर्स किया। फिल्मों में एक्टिंग करने से पहले विक्की अनुराग कश्यप के प्रोडक्शन में बतौर असिस्टेंट काम करते थे और उन्होंने गैंग ऑफ़ वासेपुर में अनुराग को असिस्ट भी किया था।
विक्की ने इंजीनियरिंग करने के बाद नौकरी के लिए कई इंटरव्यू दिए। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था- मैं बचपन से ही थियेटर करता था। ऐसे में इंजीनियरिंग की नौकरी करना मेरे लिए बेहद मुश्किल काम था।
विक्की के मुताबिक, मैं नौकरी के इंटरव्यू देने भी इसलिए जाता था क्योंकि मैं फिल्मों में लोगों को इंटरव्यू में जाते देखता था। मैं भी उनकी तरह नौकरी के इंटरव्यू में होने वाले एक्सपीरियंस को फील करना चाहता था।
विक्की कौशल को फिल्म 'मसान' से पहचान मिली और इसमें उनके काम की हर तरफ तारीफ हुई। उनकी एक्टिंग को देखते हुए अनुराग कश्यप ने उन्हें 'रमन राघव 2.0' में कास्ट किया था।
शुरुआत में अनुराग कश्यप विक्की को लेकर थोड़े कन्फ्यूज थे क्योंकि उनका रोल नेगेटिव था। हालांकि ऑडिशन के बाद उन्हें पता चल गया कि विक्की की एक्टिंग में दम है। फिल्म में विक्की ने नशे की लत वाले एक शख्स का किरदार निभाया था।
विक्की कौशल के पिता श्याम कौशल एक्शन डायरेक्टर और स्टंट कोओर्डिनेटर थे। उन्होंने स्लमडॉग मिलियेनर, 3 इडियट्स और बजरंगी भाईजान जैसी फिल्मों में काम किया है।
विक्की के भाई सनी कौशल भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं। वो असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर 'गुंडे' और 'माय फ्रेंड पिंटो' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।
विक्की कौशल अब तक कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। इनमें लव शव ते चिकन खुराना, बॉम्बे वेलवेट, मसान, जुबान, रमन राघव, लव पर स्क्वायर फुट, राजी, लस्ट स्टोरीज, संजू, मनमर्जियां, उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक प्रमुख हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।