- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- मुंह पर मास्क और नम आंखों से दी भाई को विदाई, दोस्त के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए सलमान
मुंह पर मास्क और नम आंखों से दी भाई को विदाई, दोस्त के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए सलमान
मुंबई. संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद में से वाजिद खान का निधन 42 साल की उम्र में हो गया। वे लंबे समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे, साथ ही वे कोरोना संक्रमित भी पाए गए थे। रविवार रात अचानक हालत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया, लेकिन वे नहीं बच सके। उनके निधन से बॉलीवुड में दुख की लहर दौड़ पड़ी। सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। उनका अंतिम संस्कार सोमवार दोपहर को किया गया। वाजिद, सलमान खान के बेहद करीबी थे। पनवेल फॉर्महाउस में होने की वजह से सलमान दोस्त के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए।

वाजिद खान को वर्सोवा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। उनके अंतिम संस्कार में मात्र 20 लोगों को ही शामिल होने की इजाजत थी।
वाजिद के भाई साजिद खान मुंह पर मास्क लगाकर कब्रिस्तान पहुंचे थे। उन्होंने नम आंखों से भाई को अंतिम विदाई दी। इस मौके पर आदित्य पंचौली नजर आए।
वाजिद खान की बॉडी अस्पताल से सीधे वर्सोवा कब्रिस्तान लाई गई। यहां पुलिस के सख्त पहरे के बीच उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
आपको बता दें कि वाजिद के निधन से संगीत के दुनिया की एक दबंग जोड़ी टूट गई। वाजिद ने भाई साजिद के साथ 1998 में सलमान खान की फिल्म प्यार किया तो डरना क्या में म्यूजिक देकर अपने करियर की शुरुआत की थी।
वाजिद ने बतौर कंपोजर इसी फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा और उनका आखिरी गाना भी सलमान खान के नाम रहा। दबंग-3 के सभी गाने वाजिद के कम्पोजीशन में ही तैयार हुए थे।
बता दें कि वाजिद खान सलमान को अपना गॉडफादर मानते थे। यही वजह रही कि किसी भी मौके पर वह सलमान की तारीफ करने से नहीं चुकते थे।
एक इंटरव्यू में वाजिद ने बताया था कि उन्हें सलमान से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। सलमान हमेशा वाजिद से कहा करते थे कि अपने काम कर फोकस करो क्योंकि तुम्हारा काम ही सब कुछ है।
वाजिद ने दबंग, वीर, गॉड तुस्सी ग्रेट हो, नो प्रॉब्लम और पार्टनर सहित कई फिल्मों में गाना गए। जोड़ी ने एक था टाइगर, राउड़ी राठौर, हाउसफुल-2, तुमको ना भूल पाएंगे, तेरे नाम, मुझसे शादी करोगी, वांटेड, मैं और मिसेज खन्ना, वीर सहित कई फिल्मों में संगीत दिया।
उनके निधन से बॉलीवुड में दुख की लहर दौड़ पड़ी। सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अक्षय कुमार ने ट्वीट कर वाजिद को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा- "वाजिद खान के असामयिक निधन के बारे में सुनकर हैरान और दुखी हूं। प्रतिभाशाली और हमेशा मुस्कुराते थे, बहुत जल्दी चले गए। इस मुश्किल घड़ी में भगवान उनके परिवार को शक्ति दे।"
अमिताभ बच्चन ने वाजिद के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए ट्विट कर लिखा, 'वाजिद खान के निधन से झटका लगा... एक चमकती-मुस्कुराती प्रतिभा का निधन... दुआएं, प्रार्थनाएं और शोक संवेदनाएं।'
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।