- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- टूट गई संगीत की दुनिया के इन दबंग भाइयों की जोड़ी, इसलिए सलमान खान को मानते थे अपना गॉड फादर
टूट गई संगीत की दुनिया के इन दबंग भाइयों की जोड़ी, इसलिए सलमान खान को मानते थे अपना गॉड फादर
मुंबई. मशूहर संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद में से वाजिद खान का निधन 42 साल की उम्र में हो गया। वे लंबे समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे, साथ ही वे कोरोना संक्रमित भी पाए गए थे। रविवार रात अचानक हालत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया, लेकिन वे नहीं बच सके। उनके निधन से बॉलीवुड में दुख की लहर दौड़ पड़ी। सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने वाजिद के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए ट्विट कर लिखा, 'वाजिद खान के निधन से झटका लगा... एक चमकती-मुस्कुराती प्रतिभा का निधन... दुआएं, प्रार्थनाएं और शोक संवेदना।
- FB
- TW
- Linkdin
आपको बता दें कि वाजिद के निधन से संगीत के दुनिया की एक दबंग जोड़ी टूट गई। वाजिद ने भाई साजिद के साथ 1998 में सलमान खान की फिल्म प्यार किया तो डरना क्या में म्यूजिक देकर अपने करियर की शुरुआत की थी।
वाजिद ने बतौर कंपोजर इसी फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा और उनका आखिरी गाना भी सलमान खान के नाम रहा। दबंग-3 के सभी गाने वाजिद के कम्पोजीशन में ही तैयार हुए थे।
बता दें कि वाजिद खान सलमान को अपना गॉडफादर मानते थे। यही वजह रही कि किसी भी मौके पर वह सलमान की तारीफ करने से नहीं चुकते थे। एक इंटरव्यू में वाजिद ने बताया था कि उन्हें सलमान से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। सलमान हमेशा वाजिद से कहा करते थे कि अपने काम कर फोकस करो क्योंकि तुम्हारा काम ही सब कुछ है।
वाजिद ने दबंग, वीर, गॉड तुस्सी ग्रेट हो, नो प्रॉब्लम और पार्टनर सहित कई फिल्मों में गाना गए। जोड़ी ने एक था टाइगर, राउड़ी राठौर, हाउसफुल-2, तुमको ना भूल पाएंगे, तेरे नाम, मुझसे शादी करोगी, वांटेड, मैं और मिसेज खन्ना, वीर सहित कई फिल्मों में संगीत दिया।
वाजिद के निधन पर बॉलीवुड सेलेब्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रीटि जिंटा ने लिखा- 'मैं उन्हें दूसरी मां से पैदा हुआ मेरा भाई कहती थी। अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली होने के साथ ही वे बेहद कोमल और प्यारे भी थे। मैं बहुत दुखी हूं क्योंकि मैं अपने प्रिय वाजिद को गुड बाय तक नहीं कह सकी। मैं दोबारा मुलाकात होने तक तुम्हें और तुम्हारे साथ बिताए वक्त को हमेशा याद रखूंगी। #RIP #WajidKhan #Gonetoosoon'. प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, 'भयानक समाचार, एक चीज जो मुझे हमेशा याद रहेगी वो है वाजिद भाई की हंसी। हमेशा मुस्कुराता चेहरा। बहुत जल्दी चले गए। उनके परिवार और शोक व्यक्त करने वाले सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं। तुम्हारी आत्मा को शांति मिले मेरे दोस्त। वाजिद खान आप मेरे विचारों और प्रार्थनाओं में हैं।'
हिमेश रेशमिया ने लिखा, 'वाजिद भाई के बारे में सुनकर बेहद धक्का लगा। आपका संगीत हमेशा हमारे साथ रहेगा, हमेशा वे प्यारी बातें याद आएंगी जो हम आपस में करते थे, आपको याद करता हूं दोस्त, भगवान आपके परिवार को ताकत दे।' अरबाज खान ने कहा- इंडस्ट्री ने रत्न खो दिया। परिणीति चोपड़ा ने कहा- आपकी याद आएगी वाजिद भाई।