- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- फिल्मों में आने से पहले स्टूडियो के फर्श की सफाई और चाय बनाने का काम किया करते थे अभिषेक बच्चन
फिल्मों में आने से पहले स्टूडियो के फर्श की सफाई और चाय बनाने का काम किया करते थे अभिषेक बच्चन
मुंबई. कोरोना वायरस की मार दुनियाभर के लोग झेल रहे हैं। इस संक्रमण से पीड़ित कई लोगों की तो मौत भी हो चुकी है। अभी भी इस महामारी की चपेट में कई लोग है। भारत में भी यह महामारी फैली हुई है। हालांकि, अब सरकार की तरफ से लोगों को घर से बाहर निकलने की थोड़ी राहत मिली है। बावजदू इसके अभी भी कुछ लोग घर में कैद है। सेलेब्स भी घर से कम ही बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, थ्रोबैक फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं। इसी बीच अभिषेक बच्चन का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने स्ट्रगल डेज को लेकर बात की है।

आपको बता दें कि मेगा स्टार अमिताभ बच्चन का बेटा होने के बावजूद अभिषेक बच्चन को अपने करियर के शुरुआती दिनों में खूब स्ट्रगल करना पड़ा था। अभिषेक ने एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल पीरियड के बारे में बात की थी।
अभिषेक ने 2000 में फिल्म 'रिफ्यूजी' से करीना कपूर के साथ बॉलिवुड में डेब्यू किया था। हालांकि इस फिल्म में डेब्यू करने से पहले उन्होंने फिल्मों में पर्दे के पीछे कुछ ऐसे काम भी किए भी जिसे सुनकर लोग हैरान रह गए थे।
अभिषेक ने बताया था कि मुझे एक फिल्म मिलने में दो साल लग गए थे। फिल्म मिलने से पहले मैं प्रोडक्शन ब्वॉय का काम करता था। इस दौरान मैं लोगों को चाय पिलाता था यहां तक कि काफी समय तक मैंने चाय ही बनाई है। स्टूडियों में साफ-सफाई करता था। मैं अरशद वारसी का ड्राइवर भी था।
एक इंटरव्यू में अभिषेक ने बताया था- जब शुरुआत में उन्होंने असफलता का सामना किया तो वह अपने कमरे के आइने पर खुद के बारे में लिखी बुरी खबरों की कटिंग लगाया करते थे।
अपने करियर के शुरुआती तीन साल अभिषेक ने कम ही सफलता देखी। इस मौके को याद करते हुए उन्होंने कहा था- जब एक के बाद एक फिल्मे फ्लॉप हो रही थी तो उस वक्त उनका घर से निकलने का मन भी नहीं करता था।
'युवा' और 'धूम' जैसी फिल्मों में अभिषेक के काम की तारीफ हुई और लोगों का उनपर ध्यान देना शुरू किया। इसके बाद उन्होंने 'गुरु', 'बंटी और बबली', 'दोस्ताना', 'पा' जैसी सफल फिल्मों में काम किया।
वर्कफ्रंट की बात करें तो वे अनुराग बसु की फिल्म 'लूडो' में काम कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शेख, राजकुमार राव, आदित्य रॉय कपूर और पंकज त्रिपाठी नजर आएंगे। इसके अलावा वे फिल्म 'बिग बुल' में भी काम कर रहे हैं जिसमें कहा जा रहा है कि वह शेयर दलाल हर्षद मेहता का किरदार निभा रहे हैं।
महाराष्ट्र सरकार ने रविवार को तत्काल प्रभाव से फिल्मों, टेली सीरियल, विज्ञापनों, ओटीटी आदि के लिए शूटिंग फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी है। ऐसे में अभिषेक की बिग बुल के निर्माताओं ने अगले महीने शूटिंग फिर से शुरू करने की योजना बनाई है। फिल्म के एक प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने कहा- हम जुलाई के बारे में सोच रहे हैं, क्योंकि बहुत काम करने की जरूरत है। सभी सावधानियों और व्यवस्थाओं को ध्यान में रखने की जरूरत है।
पत्नी ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या के साथ अभिषेक बच्चन।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।