- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जब बहू ऐश्वर्या राय को हद पार करता देख परेशान हो गए थे ससुर अमिताभ, फिर गुस्से में कही थी ये बात
जब बहू ऐश्वर्या राय को हद पार करता देख परेशान हो गए थे ससुर अमिताभ, फिर गुस्से में कही थी ये बात
- FB
- TW
- Linkdin
बात 2016 के एक अवॉर्ड शो के दौरान की है। यहां अमिताभ बच्चन बहू ऐश्वर्या के साथ पहुंचे थे। अवॉर्ड लेने के बाद बिग बी मीडिया से बातचीत कर रहे थे, उस दौरान ऐश्वर्या इतनी ज्यादा ओवर एक्साइटेड दिखी थीं और अपनी हद पार करने लगी थी, जिससे बिग बी परेशान हो गए थे।
जहां बिग बी मीडिया से बात कर रहे थे वहीं बहू कभी जोर-जोर से हंस रही थी तो कभी ससुर के गले लग रही थी।
बहू को इस तरह से बिहेव करता देख आखिरकार परेशान होकर बिग बी ने उन्हें टोक दिया और कहा कि आराध्या की तरह बिहेव मत करो। इस पर बहू अपनी हंसी नहीं रोक पा रही थी।
1973 में मेंगलुरु में जन्मी ऐश्वर्या ने फिल्मों में ही नहीं बल्कि मॉडलिंग की दुनिया में भी कामयाबी हासिल की है। 1991 में सुपरमॉडल कॉन्टेस्ट जीता था। फोर्ड द्वारा ऑर्गेनाइज इस कॉन्टेस्ट को जीतने के बाद उनको वोग मैगजीन के अमेरिकन एडिशन में जगह मिली थी। 1993 में आमिर खान के साथ वे ऐड में नजर आईं थीं। उन्होंने 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था।
ऐश ने साउथ की फिल्म 'इरुवर' (1997) से एक्टिंग करियर शुरू किया था, जिसे मणिरत्नम ने निर्देशित किया था। उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म 'और प्यार हो गया' (1999) है। इस फिल्म के डायरेक्टर राहुल रवैल थे।
'गुरु' की शूटिंग के दौरान अभिषेक बच्चन ने ऐश को शादी के लिए प्रपोज किया था। 2007 में दोनों की शादी हुई और वे बच्चन परिवार की बहू बनी। उनकी एक बेटी है, जिसका नाम आराध्या है।
अमिताभ के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे फिलहाल टीवी के रियलिटी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट कर रहे हैं। उनकी अपकमिंग फिल्में चेहरा, झुंड, हेरा फेरी 3, पोन्नियिन सेल्वन, ब्रह्मास्त्र आदि है। वहीं उनकी बहू ऐश्वर्या के पास किसी भी बॉलीवुड फिल्म का ऑफर नहीं है। हां, ऐश साउथ की एक जरूर कर रही है।