- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जब ऐश्वर्या ने जमीन पर बैठ मां के साथ पारंपरिक तरीके से खाया खाना, मिस वर्ल्ड बनने के बाद किया ये काम
जब ऐश्वर्या ने जमीन पर बैठ मां के साथ पारंपरिक तरीके से खाया खाना, मिस वर्ल्ड बनने के बाद किया ये काम
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें, मिस वर्ल्ड का क्राउन जीतने में न सिर्फ उनकी खूबसूरती बल्कि प्रेजेंस ऑफ माइंड का भी अहम योगदान रहा है। उस कॉन्टेस्ट में 87 देशों की कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया था लेकिन 21 साल की ऐश्वर्या ने सभी का दिल जीतते हुए ये मुकाम हासिल किया था।
ब्यूटी कॉन्टेस्ट के दौरान ऐश्वर्या से पूछा गया कि वह मिस वर्ल्ड में क्या क्वालिटीज देखती हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा था- आज तक जो भी मिस वर्ल्ड्स हुई हैं, उनके अंदर दया की भावना रही है। दया असहाय लोगों के लिए रही है, न कि सिर्फ उन लोगों के लिए जिनका अच्छा स्टेटस है।
ऐश्वर्या ने अपने जवाब में आगे कहा था- हमारे पास ऐसे लोग हैं जो उन बाधाओं से इतर देख सकते हैं, जिसे इंसान ने स्थापित किया है- राष्ट्रीयता और रंग। हमें उनसे अलग हटकर देखना होगा और यही चीज हमें एक सच्चा इंसान, एक वास्तविक इंसान बनाएगी।
ऐश्वर्या राय को मिस वर्ल्ड का ताज 1993 की मिस वर्ल्ड जमैका की रहने वाली लीसा हन्ना ने पहनाया था। बता दें कि मिस वर्ल्ड का ताज अपने नाम करने वाली ऐश्वर्या दूसरी इंडियन मॉडल हैं। इससे पहले 1966 में मुंबई की रीता फारिया ने यह अवॉर्ड जीता था।
21 साल की उम्र में मिस वर्ल्ड बनीं ऐश्वर्या उस वक्त आर्किटेक्चर की स्टूडेंट थी। मिस वर्ल्ड बनने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में अपना करियर बनाने को सोची। उन्होंने 1997 में 'और प्यार हो गया' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने 'आ अब लौट चले' (1999), 'हम दिल दे चुके सनम' (1999), 'ताल' (1999), 'जोश' (2000), रोबोट, 'मोहब्बतें' (2000), 'धूम 2' (2006), 'गुरु' (2007), सरबजीत, जज्बा और 'फन्ने खां' समेत कई फिल्मों में काम किया है।
1994 में जब ऐश्वर्या ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता तब उनसे इवेंट के होस्ट ने डेट के लिए पूछा था। इस ऑफर को उन्होंने ठुकरा दिया था। लेकिन दिलचस्प बात ये है कि 'गुरू' की शूटिंग के दौरान उन्होंने ही अभिषेक बच्चन को शादी के लिए प्रपोज किया था।
अप्रैल, 2007 में ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन से शादी की। दोनों की 9 साल की एक बेटी है, जिसका नाम आराध्या है। आराध्या का जन्म 16 नवंबर, 2011 में हुआ।
ऐश्वर्या राय बच्चन को 2014 के मिस वर्ल्ड पीजेंट के दौरान सबसे सक्सेसफुल मिस वर्ल्ड का सम्मान दिया गया था। दिसंबर 2014 में हुई इस प्रतयोगिता में उन्हें बतौर चीफ गेस्ट बुलाया गया था।
ऐश्वर्या राय एकमात्र ऐसी इंडियन सेलेब्रिटी हैं, जिन्होंने दो विरोधी कंपनियों पेप्सी और कोकाकोला ब्रांड का विज्ञापन किया है। चोखेर बाली और रेन कोट जैसी फिल्म में अपनी सधी हुई एक्टिंग के जरिए उन्होंने साबित किया कि वे सीरियस एक्टिंग में भी माहिर हैं। एक्ट्रेस और मॉडल होने के साथ ही ऐश्वर्या एक ट्रेंड क्लासिकल डांसर भी हैं।
ऐश्वर्या ने क्लासिकल डांस की ट्रेनिंग ली है। वो पहली ऐसी इंडियन और साउथ एशियन एक्ट्रेस हैं, जो ओपरा विनफ्रे के शो पर जा चुकी हैं। ऐश्वर्या राय का कहना है कि उन्हें अभिषेक के लिए कुकिंग करना और बेटी आराध्या के साथ वक्त बिताना अच्छा लगता है।