- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- इस हीरोइन को प्रेग्नेंसी में करना पड़ा रेप सीन, शूटिंग के दौरान एक डर की वजह से ऐसी हो गई थी हालत
इस हीरोइन को प्रेग्नेंसी में करना पड़ा रेप सीन, शूटिंग के दौरान एक डर की वजह से ऐसी हो गई थी हालत
मुंबई. कोरोना का असर अब कम हो रहा है और आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स की जिंदगी भी धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है। सेलेब्स अब अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग शुरू करने जा रहे है। वहीं, कई डायरेक्टर्स अब भी सिनेमाघरों के खुलने का इंतजार कर रहे है ताकि वे अपनी फिल्मों को थिएटर में रिलीज कर सके। इसी बीच सोशल मीडिया पर सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, थ्रोबैक फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं। ऐसे में गुजरने जमाने की एक्ट्रेस रही मौसमी चटर्जी (Moushumi Chatterjee) से जुड़ा एक किस्सा वायरल हो रहा है। दरअसल, यह किस्सा 1974 में आई फिल्म रोटी, कपड़ा और मकान से जुड़ा है। इस फिल्म में उन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान रेप सीन शूट किया था और उनकी हालत खराब हो गई थी। नीचे पढ़े आखिर क्या हुआ इस सीन की शूटिंग के दौरान कि मौसमी चटर्जी बेहद घबरा गई थी...
- FB
- TW
- Linkdin
73 साल की मौसमी चटर्जी का जन्म 1948 को कोलकाता में हुआ था। मौसमी के बारे में कम ही लोग जानते हैं कि उन्होंने शादी के बाद फिल्मों में अपना करियर बनाया। जब वे 10वीं क्लास में पढ़ती थी तभी उनकी शादी हो गई थी। शादी के बाद उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में अपनी पहचान बनाई। 60 के दशक में अपना फिल्मी करियर शुरू करने वाली मौसमी ने 70 के दशक में कई हिट फिल्मों में काम किया।
मौसमी का असली नाम इंदिरा चटर्जी है। बंगाली फिल्म के डायरेक्टर तरुण मजूमदार से उनका नाम बदलकर मौसमी कर दिया था। मौसमी जितनी कम उम्र में फिल्मों में आई, उतनी ही जल्दी घर बसा लिया था। बता दें कि उनके पिता प्रांतोश चट्टोपाध्याय आर्मी में और दादा जी जज थे।
मौसमी को फिल्मों से इतना प्यार था कि उन्होंने महज 16 साल की उम्र में अपना फिल्मी करियर शुरू कर दिया था। उनकी पहली बंगला फिल्म बालिका बधू सुपरहिट साबित हुई थी। उसके बाद उन्होंने पहली हिंदी फिल्म अनुराग 1972 में की। उन्होंने जयंत मुखर्जी से शादी की थी, जो मशहूर बांग्ला सिंगर और प्रोड्यूसर हेमंत कुमार मुखोपाध्याय के बेटे हैं।
एक इंटरव्यू के दौरान मौसमी ने बताया था- फिल्म रोटी कपड़ा और मकान (1974) की शूटिंग के दौरान मैं प्रेग्नेंट थीं और मैंने रेप सरवाइवर तुलसी का किरदार निभाया था। इसके शूट के दौरान काफी मुश्किल हुई थी। इस दौरान मेरे साथ एक हादसा भी हो गया था जिसे मैं काफी डर गई थी।
उन्होंने बताया था- फिल्म शूट के दौरान उनके ऊपर ढेर सारा आटा गिर गया। अपनी हालत देखकर मौसमी चटर्जी रोने लगीं। उस वक्त मैं प्रेग्नेंट थीं और नीचे गिरने से ब्लीडिंग होने लगी थीं। मुझे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। मैं खुशकिस्मत थी कि मैंने बच्चे को नहीं खोया।
मौसमी ने इंटरव्यू में बताया था- इस सीन की खूब चर्चा रही थी। लेकिन इसकी शूटिंग बहुत मुश्किल थी। सीन में विलेन को मेरा ब्लाउज खींचते दिखाया गया है। मुझे चिंता थी कि यह सीन कैसे शूट होगा। सीन के लिए मैंने दो ब्लाउज पहने थे और विलेन ने ऊपर वाला ब्लाउज खींचा था।
मौसमी ने यह भी बताया था- जिस वक्त वे रेप सीन की शूटिंग कर रही थीं, उस वक्त उनके बाल बहुत लंबे थे। शूटिंग के दौरान उनके ऊपर ढेर सारा आटा गिर था। आटा उनके बालों में चिपक गया था। अपनी हालत देखकर वे सेट पर फूट-फूट कर रोने लगीं थी।
मौसमी ने अपने करियर के दौरान सभी स्टार्स के साथ काम किया। 1974 में अमिताभ के साथ मौसमी ने 'बेनाम' में काम किया, लेकिन अमिताभ उस दौर में खुद भी संघर्ष कर रहे थे। ऐसे में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई। इसी साल उन्होंने सुपरस्टार राजेश खन्ना के अपोजिट हमशक्ल में काम किया, लेकिन ये फिल्म भी नाकाम रही।
1982 में गुलजार की फिल्म अंगूर से मौसमी को बड़ी कामयाबी मिली। हालांकि, फिल्म की सफलता का श्रेय संजीव कुमार और देवेन वर्मा को मिला था। बतौर लीड एक्ट्रेस उन्होंने कर्तव्य (1995) में काम किया, इसके बाद वे फिल्मों में मां, भाभी जैसे किरदार निभाने लगी।
मौसमी ने 'कच्चे धागे', 'जहरीला इंसान', 'संतान', 'जल्लाद', 'करीब', 'जिंदगी रॉक्स स्वर्ग नरक', 'फूल खिले है गुलशन गुलशन', 'मांग भरो सजना', 'ज्योति बने ज्वाला', 'दासी', 'अंगूर', 'घर एक मंदिर', 'घायल, 'आवाज', 'ना तुम जानों न हम', 'पीकू' और 'आ अब लौट चलें' जैसी फिल्मों में काम किया है।
मौसमी ने अपने जमाने करीब-करीब हर सुपरस्टार के साथ काम किया। उन्होंने धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, जीतेंद्र, शशि कपूर, ऋषि कपूर, विनोद मेहरा, संजीव कुमार, मनोज कुमार सहित अन्य स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की।