- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- Hema Malini चाहती थी बेटा, कर ली पति के साथ शॉपिंग भी लेकिन डिलीवरी के बाद 1 बात को लेकर डर गए थे सभी
Hema Malini चाहती थी बेटा, कर ली पति के साथ शॉपिंग भी लेकिन डिलीवरी के बाद 1 बात को लेकर डर गए थे सभी
- FB
- TW
- Linkdin
जब हेमा पहली बार प्रेग्नेंट हुई तो वे बहुत खुश थी। उन्होंने किताब में जिक्र किया कि धरम जी और मैं बहुत खुश थे। और हम दोनों को ही यकीन थी हमारा पहला बच्चा लड़का ही होगा। इतना ही नहीं हम दोनों ने तो ये सोचकर की लड़का ही होगा सारी शॉपिंग तक कर ली थी।
'उन दिनों मैं और धरम जी बेहद खुश थे। हम दोनों ही बच्चे को लेकर खुश थे और चाहते थे कि मेरी डिलीवरी अब्रॉड में हो। लेकिन ऐसा हो नहीं पाया और मैं अपने सातवें महीने में बेंगलुरु चली गई। वहां से मैंने सोचा कि मैं ऊटी में जाकर आराम करूंगी'।
हेमा ने बताया- ऊटी जाने से पहले मैंने खूब सारा खाना खा लिया था। फिर में बाय रोड ऊटी के लिए निकली और वहां पहुंचते-पहुंचते मेरी हालत बहुत ज्यादा खराब हो गई। मेरी हालत इतनी ज्यादा खराब हो गई थी कि मुझे लगा कि मैं कभी भी बच्चे को जन्म दे सकती हूं। सभी परेशान हो गए क्योंकि उस एरिया में नजदीक में कोई डॉक्टर भी नहीं था। हालांकि, थोड़ी देर बार सबकुछ नॉर्मल हो गया।
उन्होंने बताया- वक्त गुजरा और नवंबर का महीना आ गया। नवंबर ही मेरी डिलीवरी की ड्यू डेट थी। बात एक नवंबर की है और उस दिन धरम जी को एक फिल्म के प्रीव्यू के लिए जाना था। मैंने धरम जी को अपने साथ ले जाने के लिए कहा। लेकिन उन्होंने मना कर दिया। वो नहीं चाहते थे कि मैं ऐसी हालत में कहीं बाहर जाऊं।
हेमा ने बताया- जैसे ही धरम जी घर से निकले मेरी तबीयत बिगड़ गई। मुझे अचानक ही अस्पताल जाना पड़ा। धरम जी को भी सूचना भेजी गई और उन्हें फिल्म के प्रीव्यू से वापस बुलाया गया। अस्पताल पहुंचकर मैंने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया। उस वक्त मेरा पूरा परिवार मेरे साथ था।
हेमा ने बताया- जब मैंने बच्चे की रोना की आवाज सुना तो मैं बेहद खुश थी कि मैं मां बन गई। लेकिन उस वक्त मुझे किसी ने नहीं बताया कि मैंने बेटी को जन्म दिया है क्योंकि उन्हें लगा कि मैं बेटी होने की बात सुनकर अपसेट हो जाऊंगी। पूरा परिवार उस वक्त डरा हुआ था। लेकिन जब मैंने उसे देखा तो सबकुछ भूल गई।
हेमा ने बताया- जैसे ही मैंने ईशा को गोद में लिया तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं था। सबसे पहले मैंने उसका सिर के बाल देखे। मैं यह देखकर खुश थी कि उसके मेरी तरह सिर में बाल कम नहीं थे। वो मेरे लिए सबसे खास थी। फिर वे ईशा की परवरिश में लग गई। धीरे-धीरे हेमा ने शूटिंग भी शुरू कर दी।
ईशा के जन्म के 4 साल बाद हेमा ने फिर बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने अहाना रखा। इस दौरान हेमा ने एक इंटरव्यू में बताया था- मैंने और धरम जी ने सोचा था कि हमारा दूसरा बच्चा बेटा होगा। हर मां चाहती है कि उसका एक बेटा हो। मेरे पास ईशा थी इसलिए मैं चाहती थी दूसरा बेटा आए। लेकिन आहना के आने के बाद मुझे लगा कि वो किसी भी बेटे से बहुत बेहतर है। मुझे कोई शिकायत नहीं।
आपको बता दें कि 2 जुलाई, 1980 को हेमा-धर्मेंद्र शादी के बंधन में बंधे। चूंकि, धर्मेंद्र की पत्नी ने उन्हें तलाक नहीं दिया इसलिए पहले दोनों मुस्लिम धर्म अपनाकर निकाह किया और फिर पारंपरिक तरीके से शादी की। दोनों की शादी हेमा के बड़े भाई के घर पर ही संपन्न हुई थी।