- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- मां की मौत के 5 दिन बाद ही इरफान खान ने दुनिया को कहा अलविदा, वीडियो के जरिए देखा था चेहरा
मां की मौत के 5 दिन बाद ही इरफान खान ने दुनिया को कहा अलविदा, वीडियो के जरिए देखा था चेहरा
- FB
- TW
- Linkdin
इरफान और उनकी मां मात्र 5 दिन के अंतर पर दुनिया को छोड़कर चले गए। लॉकडाउान की वजह से वे मां को अंतिम बार नहीं देख थे और न ही अंतिम संस्कार में शामिल हो पाए थे। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मां के अंतिम दर्शन किए थे। बता दें कि इरफान न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित थे।
बता दें कि 2018 में उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया था कि वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं। हालांकि, इसका पता चलते ही वह लंदन अपने इलाज के लिए रवाना हो गए थे। सालभर से ज्यादा समय तक वह लंदन में रहे और वहां उनका इलाज चला। हालांकि, उनके पूरी तरह से स्वस्थ होने को लेकर रिपोर्ट अब तक नहीं आई थी।
सितंबर 2019 में एयरपोर्ट से उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह विल चेयर पर नजर आए थे और उन्होंने अपने चेहरा रुमाल से ढक रखा था।
इरफान खान को लेकर बॉलवुड डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सुजीत सरकार ने ट्वीट किया- "मेरे प्रिय मित्र इरफान। आप लड़े और लड़े और लड़े। मुझे आप पर हमेशा गर्व रहेगा .. हम फिर से मिलेंगे .. सुतापा और बाबिल के प्रति संवेदना .. आपने भी लड़ाई लड़ी, सुतापा आपने इस लड़ाई में जीत के लिए हर संभव कोशिश की। शांति और ओम शांति. इरफान खान को सैल्यूट।"
बता दें कि इरफान अपने इलाज के कारण काफी दिनों तक तक वे फिल्मों से दूर रहे।
हालांकि, लंदन से स्वस्थ होकर लौटने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में वापसी की और अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग भी की। फिल्म इसी साल 13 मार्च को रिलीज हुई थी, जिसमें इरफान खान के साथ राधिका मदान और करीना कपूर लीड रोल में थे।
पत्नी सुतापा के साथ इरफान खान। उनके दो बेटे हैं।