- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- PHOTOS: घर की तरह ही शानदार है अक्षय कुमार का होम गार्डन, पत्नी ने इसलिए लगा रखे हैं बगीचे में आम के पेड़
PHOTOS: घर की तरह ही शानदार है अक्षय कुमार का होम गार्डन, पत्नी ने इसलिए लगा रखे हैं बगीचे में आम के पेड़
मुंबई. आज यानी 5 जून को दुनियाभर में विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day 2021) मनाया जा रहा है। इस दिन का मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करना है। क्योंकि आधुनिकता की दौड़ में धरती पर प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है। वैसे, तो पर्यावरण को बचाने के लिए कई लोग काम कर रहे हैं। आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक इस काम में सहयोग करते नजर आते रहते हैं। आपको बता दें कि कई सेलेब्स है जिन्होंने अपने आलीशान बंगलों के साथ शानदार गार्डन भी बनाया है ताकि घर के आसपास हरियाली बनी रहे और प्रदूषण कम हो। इन्हीं में से एक हैं अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna)। अक्षय का होम गार्डन भी उनके घर की तरह ही शानदार है। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आपको उनके गार्डन की कुछ फोटोज दिखाने जा रहे हैं।

अक्षय कुमार का जुहू में आलीशान बंगला है। सी फेसिंग इस बंगले का इंटीरियर उनकी वाइफ ट्विंकल खन्ना ने किया है। फिलहाल अक्षय फैमिली के साथ घर पर ही वक्त बिता रहे हैं। वे अक्सर पत्नी और बेटी नितारा के साथ इसी गार्डन में टाइम स्पेंड करते हैं।
उनके इस बंगले में एक स्पेशल पॉन्ड है, जिसके ऊपर करीब 13 हैंगिंग लाइट लगी हुईं हैं। इसके अलावा घर की एक दीवार पर पूरी फैमिली के नए-पुराने फोटोज लगा रखे हैं।
ग्राउंड फ्लोर पर लिविंग एरिया, डाइनिंग एरिया, किचन, होम थिएटर हैं। उनके घर के बाहर का गार्डन एरिया भी बेहद खूबसूरत है।
ट्विंकल को गार्डनिंग का शौक है। उन्होंने अपने गार्डन में कई वैरायटी के फूल और पेड़ लगा रखे हैं। वे ही पूरे गार्डन की देखभाल भी करती है।
उन्होंने अपने गार्डन में स्पेशली आम के पेड़ लगाएं हैं। दरअसल, उनके पिता राजेश खन्ना के बंगले आशीर्वाद में भी आम के पेड़ लगे थे। बचपन में ट्विंकल अपनी छोटी बहन रिंकी के साथ पेड़ पर चढ़कर खूब आम तोड़ा करती थीं।
घर के गार्डन को शानदार तरीके से डेकोरेट किया गया है। गार्डन में बड़ी-बड़ी मूर्तियां। बैठने के लिए संगमरमर की कुर्सियां के साथ डाइनिंग टेबल भी देखी जा सकती है।
उन्होंने अपने घर में प्रकृति को पूरा तवज्जो दी है। अक्षय के घर के गार्डन देखने लायक है। उनके गार्डन में एक से बढ़कर एक पेड़ पौधे भी हैं।
विशाल बोगनवेलिया की झाड़ियां, इनडोर पॉन्ड घर की सुंदरता को चार चांद लगा देता है। अक्षय के घर के डाइनिंग एरिया से गार्डन दिखता है। गार्डन में अलग-अलग जगहों पर झूले भी लगा रखे हैं।
आपको बता दें कि इंडस्ट्री में इन दिनों अक्षय की सबसे ज्यादा डिमांड है। उनके लिए यह बात फेमस है कि वे संडे को काम नहीं करते है। वे इस अपनी फैमिली के साथ एन्जॉय करते हैं।
इस वक्त अक्षय करीब 7 फिल्मों पर काम कर रहे हैं। जो 2021-22 में रिलीज होगी। इनमें से कुछ फिल्में तो रिलीज के लिए भी तैयार है। वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी, बेल बॉटम, अतरंगी रे, पृथ्वीराज, बच्चन पांडे, रक्षाबंधन और रामसेतु है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।