- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- कभी लगा था सलमान खान की बहन का घर तोड़ने का आरोप, अब इस डायरेक्टर संग यामी गौतम ने की गुपचुप शादी
कभी लगा था सलमान खान की बहन का घर तोड़ने का आरोप, अब इस डायरेक्टर संग यामी गौतम ने की गुपचुप शादी
मुंबई. एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) शादी के बंधन में बंध गई है। उन्होंने फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri: The Surgical Strike) के डायरेक्टर आदित्य धर (Aditya Dhar) से शादी की है। दोनों की शादी काफी सीक्रेट रही। जैसे ही यामी ने अपनी शादी की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की फैन्स चौंक गए। वहीं, कई बॉलीवुड सेलेब्स ने उन्हें शादी की बधाई दी। बता दें कि हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के गोहर पर यामी की शादी बेहद सिम्पल तरीके से हुई। शादी समारोह में कोविड प्रोटोकॉल के तहत सिर्फ 18 लोग ही शामिल हुए, जिसमें लड़के वालों की तरफ से 5 लोग ही थे। यामी की शादी से जुड़ी कुछ इनसाइड फोटोज सामने आई है। वैसे, आपको बता दें कि एक वक्त यामी का नाम एक्टर पलकित सम्राट के साथ जुड़ा था। इतना ही नहीं उनपर यह आरोप भी लगा था कि उन्हीं की वजह से पुलकित और उनकी पत्नी श्वेता रोहिरा के बीच तलाक हुआ था। श्वेता रिश्ते में सलमान खान की राखी बहन लगती है।

यामी ने फोटो शेयर की उसमें उन्होंने कैप्शन लिखने से पहले पर्शियन कवि रूमी की पंक्तियों को शेयर करते हुए लिखा- तुम्हारी रोशनी के साथ, मैंने प्यार करना सीखा। उन्होंने आगे लिखा- हमने इस खास मौके को अपने करीबियों और परिवार के साथ सेलिब्रेट किया। हम आज दोस्ती और प्यार की एक नई शुरुआत कर रहे हैं, ऐसे में आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं की जरूरत है। प्यार- यामी और आदित्य।
यामी ने शादी में डार्क लाल रंग की साड़ी पहनी थी। साथ में बड़ा सा मांग टीका, नथ और हैवी नेकलेस कैरी कर रखा था। हाथों में भरी-भरी चूड़ियां पहन वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। नई नवेली दुल्हन यामी के चेहरे पर मुस्कान खिली हुई थी। वहीं, दूल्हा बने आदित्य सफेद की शेरवानी और पगड़ी पहन रखी थी। उन्होंने डार्क लाल रंग की बॉर्डर वाला सफेद दुपट्टा कैरी कर रखा था। यामी-आदित्य की फोटो पर बॉलीवुड सेलेब्स जमकर कमेंट्स कर दोनों को बधाई दे रहे हैं। दीया मिर्जा, जैकलीन फर्नाडिज, नेहा धूपिया, भूमि पेडनेकर, विक्रांत मैसी जैसे कई सेलेब्स ने कपल को बधाई दी।
उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक में यामी गौतम ने रॉ एजेंट का रोल प्ले किया था। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान यामी गौतम और आदित्य धर के बीच पहले दोस्ती और फिर प्यार हुआ। पहले दोनों दोस्त बने और फिर धीरे-धीरे करीब आए। हालांकि, दोनों ने अपने रिलेशनशिप की बात कभी सामने नहीं आने दी।
आदित्य धर जाना पहचाना नाम है। उरी द सर्जिकल स्ट्राइक आदित्य की डेब्यू फिल्म थी और इसके लिए उन्हें बेस्ट डायरेक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था। आदित्य डायरेक्टर के साथ राइटर और गीतकार भी हैं। दिल्ली में 12 मार्च, 1983 को जन्में 38 साल के आदित्य ने काबुल एक्सप्रेस, तेज, आक्रोश, हाल-ए-दिल जैसी फिल्मों के डायलॉग, स्क्रीनप्ले और गाने लिखे है।
शादी के यामी ने अपने इंस्टाग्राम पर मेहंदी सेरेमनी की फोटो शेयर की है। इन फोटोज में वे हाथों में मेहंदी लगाए बेहद खुश नजर आ रही है। इस दौरान उन्होंने ऑरेज का सलवार सूट पहन रखा है। फोटोज शेयर कर उन्होंने लिखा- ओर डियर, चिंता क्यों, जो आपके लिए है वो हमेशा आपको ढूंढ लेगा।
फिल्म विक्की डोनर से बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली यामी गौतम ने कई मशहूर टीवी शोज और विज्ञापन में काम किया है। उन्होंने बदलापुर, एक्शन जैक्सन, सनम रे, जुनूनियत, काबिल, सरकार 3, बत्ती गुल मीटर चालू, बाला में काम किया है।
यामी गौतम हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला की रहने वाली हैं। गोहर में उन्होंने अपना एक घर भी खरीदा है। यामी अक्सर यहां आती रहती हैं। धर्मशाला में उनका ननिहाल है। हालांकि, यामी का परिवार चंडीगढ़ में सेटल है।
यामी गौतम और पुलकित सम्राट की नजदीकियां एक समय इंडस्ट्री में खूब चर्चा का विषय रही। बता दें कि पुलकित ने श्वेता से नवंबर 2014 में शादी की थी। इसी बीच श्वेत प्रेग्नेंट हुई लेकिन उनका मिसकैरेज हो गया। जब वे अस्पताल में एडमिट थी तो पुलकित पत्नी की देखभाल करने की बजाए यामी गौतम के साथ इश्क फरमा रहे थे। यामी को लेकर पति-पत्नी में झगड़े होने लगे और आखिरकार बात तलाक तक पहुंच गई। शादी के 11 महीने के अंदर ही दोनों ने तलाक ले लिया। फिल्म 'सनम रे' और 'जुनूनियत' के दौरान पुलकित-यामी और ज्यादा करीब आए। लंबे समय तक एक दूरे को डेट करने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया।
एक इंटरव्यू में श्वेता रोहिरा ने कहा था- यामी ने मेरी शादी तोड़ दी। मैं आखिरकार अपने भ्रम से बाहर आ गई हूं, इतने सारे लोग झूठ नहीं बोल सकते। हमारे बीच सबकुछ ठीक था जब तक कि एक व्यक्ति बीच में नही आया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।