- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- पहले गुरुद्वारे में फिर हिंदू धर्म में करीना की 'सहेली' ने इस क्रिकेटर संग की थी शादी, वेडिंग एलबम
पहले गुरुद्वारे में फिर हिंदू धर्म में करीना की 'सहेली' ने इस क्रिकेटर संग की थी शादी, वेडिंग एलबम
- FB
- TW
- Linkdin
भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि दोनों एक बर्थडे पार्टी में मिले जहां हेजल की मुस्कान और उनके खुशमिजाज स्वभाव पर उनका दिल आ गया था। युवराज ने बताया था कि वह पार्टी के बाद हेजल से मिले और फिल्म 'बॉडीगार्ड' में उनके काम की तारीफ भी की। सलमान और करीना की फिल्म में हेजल ने करीना की दोस्त का किरदार निभाया था।
युवराज ने कहा कि इस मुलाकात के बाद हेजल उनमें कुछ खास दिलचस्पी नहीं ले रही थीं। इतना ही नहीं, युवराज ने सात से आठ बार हेजल से पूछा था कि क्या वो उनके साथ कॉफी पर चलना चाहेंगी? लेकिन वो हमेशा ही इस बात को नजरअंदाज करती रहती थीं।
क्रिकेटर ने बताया कि हेजल ने उन्हें परेशान कर दिया था, जिसके बाद वो ये सोचने लगे थे कि शायद वो किसी और को डेट कर रही हैं और उन्होंने मूव ऑन करने का फैसला कर लिया।
इसके तकरीबन 3 साल बाद 2014 में युवराज सिंह ने हेजल को फिर से देखा। इस बार अंगद बेदी की फेसबुक फ्रेंड लिस्ट में। उन्हें इस बात से हैरत हुई कि छोटे से परिचय के बाद वो उनकी दोस्त बन गई थी।
युवराज ने अंगद से कहा कि वो हेजल से दूर रहें क्योंकि वो उन्हें पसंद करते हैं, इसके बाद युवराज ने हेजल के फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दी, जो कि एक्ट्रेस ने तीन महीने के बाद एक्सेप्ट की थी।
इसके बाद 3 साल तक दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे आगे बढ़ी। दोनों ने मिलना-जुलना जारी रखा और इसी बीच हेजल ने युवराज को हां कहा था।
युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी दो रीति-रिवाजों से हुई थी। पहले इन्होंने गुरुद्वारे में फिर हिंदू धर्म के अनुसार सात फेरे लिए थे। इनकी शादी चार साल पहले 2016 में आज ही के दिन हुई थी।