- Home
- Sports
- Cricket
- जब 15 साल पहले शोएब अख्तर पर लगा रेप करने का आरोप, बीच दौरे में वापस भेज दिया पाकिस्तान
जब 15 साल पहले शोएब अख्तर पर लगा रेप करने का आरोप, बीच दौरे में वापस भेज दिया पाकिस्तान
- FB
- TW
- Linkdin
लगा था अटेम्पट टू रेप का आरोप
उस समय एक महिला ने शोएब अख्तर पर रेप करने की कोशिश का आरोप लगाया था। बताया जाता है कि इसी वजह से उन्हें अनफिट बता कर वापस पाकिस्तान भेज दिया गया था।
क्या कहा अख्तर ने
15 साल इस पुराने मामले को लेकर शोएब अख्तर ने कहा कि इसमें उनका नाम बेमतबल घसीटा गया था। उन्होंने कहा कि दरअसल पाकिस्तान के किसी दूसरे क्रिकेटर ने ऐसा किया था, लेकिन उसका नाम छुपा लिया गया। शोएब अख्तर ने हेलो ऐप पर लाइव चैट के दौरान यह बात कही।
लड़की के साथ थी मिसअंडरस्टैंडिंग
शोएब अख्तर ने कहा कि दरअसल उस क्रिकेटर के साथ किसी लड़की की मिसअंडरस्टैंडिंग हो गई थी, इसलिए इस तरह का आरोप लगाया गया था। शोएब अख्तर ने कहा कि मैं यह खुलासा कर रहा हूं कि पाकिस्तान मैनेजमेंट, उस समय के पीसीबी के चेयरमैन और उस समय के कप्तान ने उसका नाम छुपा लिया और मुझे वापस भेज दिया।
प्लेबॉय कह आरोप मढ़ा
शोएब ने कहा कि यह सेक्शुअल अशॉल्ट किया था, उसका नाम टीम को पता चल गया था, लेकिन मुझे पार्टी बॉय, प्लेबॉय कह कर मुझ पर आरोप मढ़ दिया गया और वापस पाकिस्तान भेज दिया गया।
नाम क्लियर करने को कहा था
शोएब अख्तर ने कहा कि विवाद नहीं बढ़े, इसलिए मेरी प्लेबॉय की छवि होने के चलते मुझे वापस भेजा गया। शोएब अख्तर ने हेलो ऐप के लाइव चैट के दौरान बताया कि उन्होंने पीसीबी से कहा था कि आपको उस क्रिकेटर का नाम नहीं बताना है तो मत बताएं, लेकिन इस मामले से मेरा नाम क्लियर करें। ऐसा नहीं हो सका। पीसीबी ने न तो उस खिलाड़ी का नाम बताया, न ही शोएब को इस मामले में क्लीन चिट दी।