- Home
- Sports
- Cricket
- ये है दुनिया की 5 सबसे महंगी लीग, 1 मैच दिखाने के लिए देना होता है 100 करोड़ से ज्यादा रुपए
ये है दुनिया की 5 सबसे महंगी लीग, 1 मैच दिखाने के लिए देना होता है 100 करोड़ से ज्यादा रुपए
- FB
- TW
- Linkdin
नेशनल फुटबॉल लीग
दुनिया की सबसे महंगी स्पोर्ट्स लीग की बात करें, तो उसमें पहले नंबर पर अमेरिका की नेशनल फुटबॉल लीग शामिल है। इस लीग का एक मैच दिखाने के लिए 133 करोड़ रुपए दिया जाता है। सिर्फ अमेरिका में नहीं एनएफएल पूरी दुनिया में बहुत पॉपुलर है।
इंडियन प्रीमियर लीग
आईपीएल यानी कि इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया भर में दूसरी सबसे महंगी लीग बन गई है। इसके मीडिया राइट्स की नीलामी सोमवार को की गई। जिसमें टीवी राइट्स की नीलामी 57.5 करोड़ और डिजिटल राइट्स की नीलामी 48 करोड़ प्रति मैच खर्च किए जाएंगे। दोनों को मिलाकर आईपीएल का एक मैच 105.5 करोड़ रुपए में नीलाम किया गया है।
इंग्लिश प्रीमीयर लीग
यह एक फुटबॉल लीग है जो सबसे पुरानी और पॉपुलर फुटबॉल लीग में से एक है। इसका एक मैच दिखाने के लिए 81 करोड़ की कीमत है। भारत में यह लीग स्टार इंडिया दिखाता है।
मेजर बेसबॉल लीग
अमेरिका में बेसबॉल टूर्नामेंट काफी मशहूर है। मेजर बेसबॉल लीग में 30 टीमें हिस्सा लेती हैं। यह दुनिया की सबसे पुरानी स्पोर्ट्स लीग हैष इसका एक मैच दिखाने की कीमत 72.7 करोड़ रुपए है। इसका प्रसारण ईएसपीएन और फॉक्स स्पोर्ट्स करता है।
बुंदेसलीगा
जर्मन की फुटबॉल लीग बुंदेसलीगा दुनिया की सबसे महंगी लीग में पांचवें नंबर पर काबिज है। इसका एक मैच दिखाने के लिए 29 करोड़ रुपए चार्ज किया जाता है। इसका प्रसारण राइट्स सोनी पिक्चर्स के पास है।
ये भी देखें : मम्मी पापा संग मालदीव्स से छुट्टी मना कर लौटी विराट-अनुष्का की बेटी, कैमरे को देख वामिका ने यूं बनाया मुंह
IPL Media Rights: दुनिया की दूसरी सबसे महंगी लीग बनी IPL, जानें कितने करोड़ में बिका मीडिया राइट