सुशांत सिंह राजपूत ने ऐसे सीखा था माही का 'हेलिकॉप्टर शॉट', कोच ने पहली बार बताया
स्पोर्टस डेस्क । अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भारत को दो बार वर्ल्ड चैम्पियन बनाने वाले क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बनी फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' में उनका किरदार निभाने के लिए काफी मेहनत की थी। फिल्म में उनके जैसा बनने के लिए सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी के बचपन के कोच केशव बनर्जी के पास भी गए थे, ताकि भारतीय कप्तान के बहुचर्चित हेलिकॉप्टर शॉट को लगाना सीख सकें। जिन्होंने सुशांत से कुछ बातें पूछीं थी और इसके बाद हेलीकॉप्टर शॉट सिखाया था, जिसकी जानकारी पहली बार उन्होंने दी है।
- FB
- TW
- Linkdin
महेंद्र सिंह धोनी के स्कूली दिनों के कोच केशव रंजन बनर्जी को अभी भी अच्छी तरह याद है जब धोनी के कुछ दोस्त सुशांत सिंह राजपूत को उनके पास रांची लेकर आए थे।
केशव रंजन बनर्जी ने कहा कि उनके दोस्तों (सुशांत सिंह राजपूत) ने यही कहा कि सुशांत धोनी भाई पर बन रही फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी में उनका किरदार निभाने जा रहे हैं। उन्हें धोनी के कुछ खास स्ट्रोक्स के बारे में सुशांत को बताना है।
कोच केशव रंजन बनर्जी के मुंह से सीधा यही निकला कभी क्रिकेट खेला है। सुशांत का जवाब था हां, सर स्कूल स्तर पर क्रिकेट खेली है। बस आप धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट को सिखा दें। केशव के मुताबिक यह आसान नहीं था, लेकिन सुशांत ने दो दिनों में दिखाए गए अपने प्रदर्शन से धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट पर उनसे मुहर लगवा ली।
कोच केशव रंजन बनर्जी ने कहा कि सुशांत ने उन्हें बताया कि वह धोनी के विकेट कीपिंग स्टाइल और हेलीकॉप्टर शॉट पर पिछले लगभग एक साल से पूर्व टेस्ट क्रिकेटर किरन मोरे के संरक्षण में प्रैक्टिस कर रहे हैं। लेकिन सुशांत का कहना था कि फिनिशंग टच आपको ही देना है।
कोच केशव रंजन बनर्जी ने सुशांत को धोनी के डीएवी स्कूल लेकर गए। वहां उन्होंने धोनी स्टाइल के कई स्ट्रोकों समेत हेलीकॉप्टर शॉट की बल्लेबाजी उन्हें दिखाई। फिर उन्होंने सुशांत को कुछ हिदायतें दीं। इस स्ट्रोक में और ज्यादा समानता के लिए वह झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के इंडोर स्टेडियम में उन्हें लेकर गए। वहां उन्होंने घंटो की प्रैक्टिस के बाद इस स्ट्रोक को धोनी के अनुसार लगाना सीख ही लिया।