- Home
- Sports
- Cricket
- शतक जमाने के बाद अगले मैच में नहीं मिली जगह, आज तक धोनी से सवाल पूछने की हिम्मत नहीं जुटा सका क्रिकेटर
शतक जमाने के बाद अगले मैच में नहीं मिली जगह, आज तक धोनी से सवाल पूछने की हिम्मत नहीं जुटा सका क्रिकेटर
स्पोर्ट्स डेस्क. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेल चुके बल्लेबाज मनोज तिवारी ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे टीम से क्यों निकाला गया मुझे आज तक नहीं पता चला। उन्होंने कहा कि मुझे साल 2011 में शतकीय पारी खेलने के बाद भी अगले मुकाबले में टीम से बाहर रखा गया था। वह दौर मेरे लिए काफी मुश्किल था मुझे काफी दुख हुआ, लेकिन मैं आज तक इस बारे में धोनी से पूछने की हिम्मत नहीं जुटा पाया।
- FB
- TW
- Linkdin
तिवारी ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे शतक बनाने और अवार्ड जीतने के बाद भी अगले 14 मैचों में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी जाएगी।
हालांकि उन्होंने आगे कहा कि मुझे इस बात की रिस्पेक्ट करनी चाहिए कि कोच और मैनेजमेंट ने कुछ सोचा होगा और उनके दिमाग में निश्चित ही कुछ और होगा। मुझे कभी हिम्मत नहीं हुई कि उस समय मैं महेंद्र सिंह धोनी से इसका कारण पूछ पाऊं।
बतादें कि शतक जड़ने बाद भी उन्हें 8 महीने बाद साल 2012 में टीम में खेलने का मैका मिला था। जहां उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के चौथे वनडे में 21 रन की पारी खेली थी।
इस मैच के बाद उन्हें अगले 2 साल तक टीम में जगह नहीं मिली थी। 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ मनोज तिवारी भारत के लिए आखिरी बार खेले थे।
आगे मनोज तिवारी ने कहा 'मैंने यह जरूर सोचा है कि भविष्य में धोनी भाई से जरूर सवाल करूंगा, मैं उस वक्त हिम्मत नहीं जुटा पाया था।
तिवारी ने आगे कहा कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि हम अपने सीनियर का बहुत ज्यदा सम्मान करते हैं और इसी वजह से सवाल करने से रूक जाते हैं। यही कारण है कि मैंने आज तक उनसे यह सवाल नहीं किया।
भारत के लिए मनोज तिवारी ने 12 वनडे और 3 टी20 मुकाबले खेले हैं। इसमें उन्होंने वनडे में 287 और टी20 में 15 रन बनाए हैं। वनडे में उन्होंने 5 विकेट भी लिए हैं। 2012 में उन्होंने गेंद के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 61 रन देकर 4 विकेट लिए थे।
वहीं अगर घरेलू क्रिकेट की बात करें तो बंगाल की कप्तानी कर चुके मनोज तिवारी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 8000 से ज्यादा और लिस्ट ए क्रिकेट में 5000 से ज्यादा रन बनाए हैं। वो टीम के महत्वपूर्ण बल्लेबाजों में से एक हैं।