- Home
- Sports
- Cricket
- इस महिला क्रिकेटर ने तोड़ दिए सारे नियम, माथे पर मांग टीका और हाथों में चूड़ी पहन ग्राउंड में यूं खेला क्रिकेट
इस महिला क्रिकेटर ने तोड़ दिए सारे नियम, माथे पर मांग टीका और हाथों में चूड़ी पहन ग्राउंड में यूं खेला क्रिकेट
स्पोर्ट्स डेस्क : वेडिंग फोटोशूट करवाना आजकल बहुत कॉमन हो गया है। शादी से पहले कपल्स खूबसूरत डेस्टिनेशन पर जाकर बॉलीवुड स्टाइल में फोटोज क्लिक करवाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी किसी को क्रिकेट के मैदान पर फोटोशूट करवाते देखा है? आप सोच रहे होंगे की ऐसा कौन करता है, तो आपको बता दें कि बांग्लादेश की महिला क्रिकेटर संजीदा इस्लाम (Sanjida Islam) दुल्हन का जोड़ा पहन कर मैदान पर आई और लंबे-लंबे चौके छक्के लगाए। हाल ही में संजीदा ने बांग्लादेश के ही फर्स्ट क्लास क्रिकेटर मिम मोसादेक के साथ शादी की है। इस दौरान उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसमें वह दुल्हन के लिबाज़ में क्रिकेट खेलती नजर आ रही है।
- FB
- TW
- Linkdin
नारंगी रंग की साड़ी, मांग टीका, हाथों में चूड़ी और फूलों से बनी ज्वैलरी पहनकर आपने पहले शायद किसी दुल्हन को क्रिकेट मैदान पर नहीं देखा होगा। ये है बांग्लादेश की 24 साल की महिला क्रिकेटर संजीदा इस्लाम।
संजीदा ने हाल ही में (Bangladesh) रंगपुर के फर्स्ट क्लास क्रिकेटर मिम मोसादेक (Mim Mosaddeak) के साथ शादी की। इस दौरान उनका प्री वेडिंग शूट जमकर सुर्खियां बटोर रहा है।
दरअसल, संजीदा इस्लाम ने अपनी शादी के फोटोशूट (Pre wedding photoshoot) को क्रिकेट के मैदान पर करवाया। बीच मैदान में बेट थामें वह चौके-छक्के लगाती नजर आईं।
उन्होंने शादी के बाद अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमें उनका स्वैग देखकर फैंस जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भी संजीदा के इस खास फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं। ICC ने लिखा है, 'ड्रेस, जूलरी और क्रिकेटर्स का बैट। इनका वेडिंग फोटोशूट कुछ ऐसे होते हैं।'
इस फोटोशूट के दौरान संजीदा कभी कवर ड्राइव लगाती नजर आई, तो कभी पुल शॉट। उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
बता दें कि संजीदा ने अगस्त 2012 में आयरलैंड के खिलाफ टी20 मैच में डेब्यू किया था। 2018 में वह टीम के साथ एशिया कप टी20 खिताब भी जीत चुकी हैं। संजीदा ने अब तक 16 वनडे और 54 टी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने वनडे में 174 और टी-20 में 520 रन बनाए हैं।