- Home
- Sports
- Cricket
- इंडिया की एतिहासिक जीत पर BCCI ने किया 5 करोड़ के बोनस का ऐलान, ICC रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया से आगे निकला भारत
इंडिया की एतिहासिक जीत पर BCCI ने किया 5 करोड़ के बोनस का ऐलान, ICC रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया से आगे निकला भारत
- FB
- TW
- Linkdin
सबसे पहले आपको बता दें कि भारतीय टीम इस जीत के साथ आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया से आगे निकलकर दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया तीसरे और न्यूजीलैंड पहले नंबर पर हैं।
भारतीय टीम की इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। ट्वीट कर उन्होंने लिखा कि, 'हम सभी ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम की सफलता पर बहुत खुश हैं। टीम की ऊर्जा और जुनून पूरी सीरीज में दिखाई दे रहा था। यह उनका दृढ़ इरादा, उल्लेखनीय धैर्य और दृढ़ संकल्प था। टीम को बधाई! भविष्य के लिए शुभकामनाएं।'
वहीं, जय शाह ने ट्वीट कर बताया कि बीसीसीआई ने टीम बोनस के रूप में 5 करोड़ रुपए की घोषणा की है। भारत क्रिकेट के लिए ये खास पल हैं।
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भारतीय टीम की जीत पर कहा कि 'एक उल्लेखनीय जीत... भारतीय क्रिकेट के इतिहास में इस तरह से एक टेस्ट श्रृंखला जीतना हमेशा याद किया जाएगा। बीसीसीआई ने टीम के लिए 5 करोड़ का बोनस देने की घोषणा की, वैसे इस जीत का मूल्य किसी भी संख्या से परे है। वेल डन टीम के हर सदस्य को।'
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली जो पहला टेस्ट खेलने के बाद इंडिया वापस आ गए थे, उन्होंने भी ट्वीट कर टीम को जीत पर बधाई दी।
सचिन तेंदुलकर ने टीम की जीत पर लिखा कि 'हर सीजन में हमने एक हीरो की तलाश की है... ये सबसे बड़ी जीत में से एक है। भारत को बधाई।'
वहीं, वीरेन्द्र सहवाग ने लिखा कि 'इस सीरीज में भारत कई खिलाड़ियों घायल हुए, लेकिन जो सबसे ज्यादा घायल हुआ है वह ऑस्ट्रेलियाई घमंड और गर्व है। ये टेस्ट सीरीज एक फिल्म की तरह थी, जिसमें भारतीय टीम का हर सदस्य हीरो और उनमें से कुछ सुपरहीरो हैं। स्पाइडरमैन स्पाइडरमैन तूने चुरया दिल का का चेन @ ऋषभ पंत'
सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों ने भी जीत के बाद अपनी खुशी का इजहार किया। वॉशिंगटन सुंदर ने ट्वीट कर लिखा कि 'टीम इंडिया के लिए इतिहास बना।'
हनुमा विहारी ने लिखा 'इस पक्ष का हिस्सा बनने के लिए प्राउड और प्रिवलेज।'
मैच के दौरान चोटिल हुए आर अश्विन ने लिखा कि मुझे खेद है कि 'मैं यहां नहीं खेल सका, लेकिन इन कठिन समय के दौरान हमें होस्ट करने और कुछ कठिन क्रिकेट खेलने के लिए धन्यवाद। हम इस श्रृंखला को हमेशा याद रखेंगे!'