IPL से पहले खास लुक में नजर आए एमएस धोनी, अब फैन्स की चाहत जल्द होगी पूरी
- FB
- TW
- Linkdin
लॉकडाउन में लुक बदलते रहे हैं धोनी
कोरोनावायरस महामारी के चलते लगाए गए लंबे लॉकडाउन के दौरान धोनी लगातार अपने लुक में चेंज करते रहे हैं। उनकी तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया के जरिए फैन्स तक आती रही हैं। इस बार आईपीएल के पहले धोनी ने एक बार फिर अपने लुक में बदलाव किया है। नए लुक में धोनी हेयरकट और शेव के साथ नजर आ रहे हैं।
लंबे समय से मैदान पर नजर नहीं आए
कैप्टन कूल के नाम से फेमस और सबसे सफलतम कप्तानों में शुमार एमएस धोनी लंबे समय से क्रिकेट से दूर रहे हैं। हालांकि, इस साल धोनी ने मैदान पर वापसी कर ली थी और आईपीएल की तैयारियों में जुट गए थे, लेकिन कोरोनावायरस महामारी की वजह से आईपीएल को अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया था।
19 सितंबर से 8 नवंबर के बीत हो सकता है आईपीएल
आईपीएल का 13वां सीजन 19 सितंबर से 8 नंवबर के बीच यूएई में आयोजित हो सकता है। चेन्नई सुपर किंग्स 15 अगस्त से पहले यूएई में अपना कैंप लगा सकती है। धोनी का मानना है कि चेन्नई सुपर किंग्स को तैयारी के लिए ज्यादा वक्त की जरूरत पड़ेगी।
क्यों पड़ेगी सीएसके को ज्यादा समय की जरूरत
चेन्नई सुपर किंग्स में ज्यादातर खिलाड़ी 30 साल से ज्यादा उम्र के हैं। दूसरी टीमों में ज्यादा खिलाड़ी काफी युवा हैं। जहिर है, दूसरी टीमों की तुलना में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों को फिटनेस हासिल करने के लिए ज्यादा समय की जरूरत पड़ेगी।
प्रमुख खिलाड़ी रहे हैं क्रिकेट से दूर
चेन्नई सुपर किंग्स के तीन प्रमुख खिलाड़ी एमएस धोनी, सुरेश रैना और हरभजन सिंह लंबे समय से क्रिकेट प्रतियोगिताओं से दूर रहे हैं। ऐसे में, उन्हें पहले अभयास करने की ज्यादा जरूरत पड़ेगी। यही वजह है कि धोनी चाहते हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स दूसरी टीमों से पहले अभ्यास शुरू कर दे।
क्या खाली स्टेडियम में होगा आईपीएल
कोरोनावायरस महामारी को लेकर ऐसी भी चर्चा चल रही थी कि आईपीएल के आयोजन खाली मैदान में होंगे। वहां कोई दर्शक मौजूद नहीं होगा। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल के मैच खाली मैदान में नहीं होंगे। एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि आईपीएल के दौरान स्टेडियम में 50 फीसदी दर्शकों को मैच देखने की अनुमति दी जा सकती है। एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के सचिव ने कहा है कि अगर सरकार इजाजत देती है, तो संयुक्त अरब अमीरात में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग में स्टेडियमों में 30 से 50 फीसदी दर्शक मौजूद रहेंगे। आईपीएल का आयोजन दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा, जिसकी क्षमता 25 हजार दर्शकों की है।