- Home
- Sports
- Cricket
- परचून की दुकान चलाने वाले की वाइफ को दिल दे बैठे थे मोहम्मद शमी, हसीन जहां संग ऐसे शुरू हुई थी लवस्टोरी
परचून की दुकान चलाने वाले की वाइफ को दिल दे बैठे थे मोहम्मद शमी, हसीन जहां संग ऐसे शुरू हुई थी लवस्टोरी
- FB
- TW
- Linkdin
कोलकाता नाइटराइडर्स के मैच में हुई मुलाकात
मोहम्मद शमी और हसीन जहां की पहली मुलाकात कोलकाता नाइटराइडर्स के मैच के दौरान हुई थी। हसीन जहां कोलकाता में मॉडलिंग करती थीं और आईपीएल में चीयर्स लीडर थीं।
मॉडलिंग के करियर में किया संघर्ष
हसीन जहां को बचपन से ही ग्लैमर की चकाचौंध भरी दुनिया बेहद अच्छी लगती थी। वे मॉडलिंग के साथ फिल्मों में काम करना चाहती थीं। उन्होंने मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए काफी संघर्ष भी किया, यह अलग बात है कि उन्हें सफलता नहीं मिल सकी।
पहले से शादीशुदा थी हसीन
मोहम्मद शमी से शादी करने के पहले ही हसीन जहां ने एक परचून दुकानदार से शादी की थी। वे पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले की रहने वाली हैं। जब वे स्कूल में पढ़ती थीं, तभी उन्हें शेख सैफुद्दीन नाम के एक शख्स से प्यार हो गया, जो परचून की दुकान चलाता था। हसीन जहां ने साल 2002 में उससे निकाह कर लिया। उन्हें दो बेटियां भी हुईं।
2012 में हुई शमी की हसीन जहां से मुलाकात
कोलकाता जाने के बाद हसीन जहां मॉडलिंग का काम पाने के लिए स्ट्रगल करने लगीं। इसी दौरान वे कोलकाता नाइटराइडर्स में चीयर्स लीडर बन गईं। वहीं एक मैच के दौरान साल 2012 में उनकी मुलाकात मोहम्मद शमी से हुई और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। धीरे-धीरे उनके बीच प्यार परवान चढ़ता गया और जून, 2014 में उन्होंने शादी कर ली।
छुपा ली पहली शादी की बात
मोहम्मद शमी ने हसीन जहां ने अपन पहली शादी की बात छुपा ली थी। जब बाद में इसके बारे में मोहम्मद शमी को पता चला तो उन्होंने बेटियों को साथ रखने की बात कही, पर हसीन जहां इसके लिए तैयार नहीं हुईं।
ग्रैजुएशन तक पढ़ाई की है हसीन ने
हसीन जहां ने ग्रैजुएशन तक की पढ़ाई की है। उनके पिता मोहम्मद हसन कोलकाता के मशहूर ट्रांसपोर्टर हैं। हसीन जहां और मोहम्मद शमी की शादी मुरादाबाद-दिल्ली रोड के एक फाइव स्टार होटल में हुई थी, जिसमें चुनिंदा लोग शामिल हुए थे।
शमी के पिता ने हसीन को बताया था लकी
जब मोहम्मद शमी और हसीन जहां का निकाह हो गया तो शमी के पिता तौसीफ ने एक मीडिया इंटरव्यू में इसे लेकर खुशी जताई। उन्होंने यह भी कहा कि वे चाहते हैं कि अब हसीन जहां अपनी प्रोफेशनल लाइफ छोड़ कर घरेलू जिम्मेदारियां संभालें। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि हसीन उनके बेटे के लिए लकी साबित होंगी और वे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करेंगे।
हसीन की तस्वीरों पर मचता रहा बवाल
हसीन जहां ग्लैमरस लाइफ जीने की आदी हो चुकी थीं। वे मॉडलिंग के साथ फिल्मों में भी करियर बनाना चाहती थीं। मॉडलिंग के करियर में उन्हें हॉट फोटोशूट कराने की आदत हो गई। ले इसे काफी पसंद भी करती थीं। वे सोशल मीडिया पर लगातार अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करने लगीं। इस पर कट्टरपंथियों ने कई बार बवाल भी किया।
मोहम्मद शमी ने लिया हसीन का पक्ष
शुरू में मोहम्मद शमी हसीन का पक्ष लेते रहे। जब बिना बुर्का पहने हसीन जहां ने मोहम्मद शमी के साथ सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर डाली तो कट्टरपंथियों ने उनका विरोध किया। इस पर मोहम्मद शमी ने हसीन जहां का पक्ष लिया था।
मैच फिक्सिंग के आरोप के बाद बढ़ी दूरियां
दरअसल, हसीन जहां की महत्वाकांक्षा लगातार बढ़ती चली गई। वे अपना एक अलग वजूद बनाना चाहती थीं। हसबैंड-वाइफ के बीच छोटे-मोटे वाद-विवाद तो चलते रहते थे, लेकिन मोहम्मद शमी ने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। लेकिन जब हसीन जहां ने उन पर मैच फिक्सिंग और दूसरी औरतों के साथ संबंध बनाने का आरोप लगा दिया तो दूरियां बढ़ गईं और दोनों अलग हो गए। बहरहाल, उनके बीच तलाक नहीं हुआ है।