धोनी या विराट कोहली, किसे अपना फेवरेट मानते हैं अंडर-19 कैप्टन प्रियम गर्ग?
स्पोर्ट्स डेस्क. कोरोना वायरस के चलते भारत सहित दुनिया के करीब 115 देश इस वक्त लॉकडाउन में है। इस दौरान, बड़े से बड़े कार्यक्रम या तो रद्द कर दिए गए हैं या उन्हें टाल दिया गया है। खेल जगत का भी कुछ ऐसा ही हाल है। खिलाड़ी इन दिनों मैदान छोड़ सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गए हैं। इसी कड़ी में दक्षिण अफ्रीका में हुए अंडर-19 विश्व कप में भारत को फाइनल तक पहुंचाने वाले कप्तान प्रियम गर्ग ने सोशल नेटवर्किंग ऐप 'हेलो' पर लाइव चैट किया। इस दौरान उन्होंने सीनियर जर्नलिस्ट अनुपम पांडे के साथ बातचीत की।
- FB
- TW
- Linkdin
प्रियम ने बताया कि 'लॉकडाउन में परिवार के साथ समय बिताना काफी अच्छा है। मैं इस दौरान घर पर ही खुद को फिट रखने की कोशिश कर रहा हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि IPL के आयोजन होने पर टीम के लिए तैयार रहूं इसके लिए मेहनत कर रहा हूं।
IPL को उन्होंने नए खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा मंच बताया है। प्रियम ने कहा कि अगर आप आईपीएल में अच्छा करते हैं तो
यहां से भारतीय टीम में खेलने का मौका मिल सकता है। अनुपम पांडे ने इस दौरान प्रियम गर्ग से T-20 स्टाइल में रैपिड फायर सवाल भी किए।
उनसे पूछा गया कि अगर आपको इस IPL में पैट कमिंस का सामना करना पड़ता है तो आपकी रणनीति क्या होगी। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि 'मैं ये नहीं देखता की यह बॉलर कौन है, इसकी रैंकिंग क्या है। मैं इसे खुद को बेहतर बनाने के अवसर के रूप में देखता हूं।'
आपकी कोई पसंदीदा टीम, जिसमें आप शामिल होना चाहते हो। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नहीं मैं अपने मौजूदा टीम हैदराबाद से खुश हूं। मेरे यहां से एक बंदा टीम में है। मैं हमेशा अपना बेहतर देने की कोशिश करूंगा। साथ ही मुझे यहां विदेशी खिलाड़ियों से साथ अनुभव साझा करने का भी मौका मिलेगा।
सचिन के बाद पसंदीदा खिलाड़ी के सवाल पर उन्होंने धोनी का नाम लिया। साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें अभी तक सचिन से मिलने का मौका नहीं मिला है।
अगले सवाल में उनसे पूछा गया कि आप सनराइजर्स में किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। इस पर उन्होंने कहा कि यह तो टीम प्रबंधन तय करेगा। मैं इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं बोल सकता। लेकिन अगर मुझसे पूछा जाए को मैं चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहूंगा। मुझे अगर मैका दिया जाता है तो मैं जसप्रीत बुमराह को सामना करना चाहूंगा। वे एक अच्छे बॉलर हैं।
अनुपम ने उनसे पूछा कि आपकी अंडर- 19 टीम आपके अलावा कौन ऐसा खिलाड़ी था जो सबसे अच्छा था। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि टीम में सब लोग अच्छे थे। क्योंकि टीम का मतलब ही होता है 15 सदस्य और इसमें सब अपना शत प्रतिशत देते हैं। आदर्श खिलाड़ी के सवाल पर उन्होंने बताया कि राहुल द्रविड मेरे आदर्श खिलाड़ी हैं। उनका अनुशासन, खेलने की शैली, कड़ी मेहनत ये सब मैनें अपने कोच राहुल द्रविड़ से सीखा है। वे हमेशा कहते हैं कि खुद पर विश्वास करो।
रैपिड फायर सवालों के जवाब में उन्होंने बताया कि मैं अभी सिंगल हू। साथ ही विराट और धोनी में से उन्होंने धोनी को अपना फेवरेट बताया। साथ ही उनसे पूछा गया कि क्या आप लॉकडाउन में घर का काम करते हैं इसपर उन्होंने ना में जवाब दिया। अगर खानें की बात करें तो उन्हें खाने में इंडियन फूड पसंद है।
वहीं अगर सोशल मीडिया की बात करे तों उन्होंने फेसबुक और इंस्टाग्राम में से इंस्टा को चुना। इसके साथ ही उन्होंने पैसे और सम्मान में सम्मान को चुना