- Home
- Sports
- Cricket
- ऑस्ट्रेलिया में किस तरह मनेगी टीम इंडिया की दीपावली, क्वारंटीन पीरियड में किए गए विशेष इंतेजाम
ऑस्ट्रेलिया में किस तरह मनेगी टीम इंडिया की दीपावली, क्वारंटीन पीरियड में किए गए विशेष इंतेजाम
स्पोर्ट्स डेस्क : दीपों का त्योहार दिवाली (Diwali 2020) पूरी दुनिया में 14 नवंबर को मनाया जा रहा है। दिवाली पर लोग घर को दीयों और फूलों से सजाते हैं और रात में लक्ष्मी गणेश की पूजा करते हैं और पटाखे फोड़ते हैं। लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के खिलाड़ी इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में है। 27 नवंबर से शुरू होने वाले मैच के लिए इंडियन प्लेयर्स सिडनी (Sydney) पहुंच चुके हैं। कुछ प्लेयर्स तो अपने परिवार से भी दूर हैं। ऐसे में उनकी दिवाली कैसे मनेगी आइए आपको बताते हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
भारतीय क्रिकेटर गुरुवार को ही सिडनी में पहुंचे हैं और अब अगले दो सप्ताह तक क्वारंटीन पीरियड में रहेंगे। टीम सिडनी के पुलमैन होटल (Pullman Hotel)में रह रही है।
भारतीय टीम को 2 हफ्ते तक के क्वारंटीन के दौरान प्रैक्टिस करने की इजाजत दे रखी है। टीम ब्लैकटाउन इंटरनेशनल स्पोर्ट्स पार्क में प्रैक्टिस करेगी जिसे बायो बबल के तौर पर तैयार किया गया है।
इस बीच 14 नवंबर को हिन्दूओं का सबसे बड़ा त्योहार दिवाली है। पूरी दुनिया में दीपों का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। लेकिन कोरोना के चलते इस बार दिवाली के रंग कुछ फीके जरूर है।
दिवाली के दिन से ही इंडियन प्लेयर्स अपनी ट्रेनिंग शुरू कर रहे हैं। लेकिन दीपावली के दिन उनका रात का क्या प्लान हैं, ये सब जानना चाह रहे हैं।
बता दें कि आमूमन जब टीम इंडिया दिवाली के मौके पर विदेश दौरे पर होती है तो उस देश का भारतीय हाई कमिशन टीम इंडिया को डिनर के लिए बुलाता है लेकिन इस बार कोरोना के चलते टीम इंडिया सिडनी में अपने होटल में ही रहेगी।
सूत्रों के मुताबिक भारतीय टीम मैनेजमेंट खिलाड़ियों के लिए होटल में ही एक छोटा सा कार्यक्रम रखेगी जिसमें सभी मिलकर दिवाली मनाएंगे।
भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी जैसे अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, रवींद्र जडेजा अपने परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं। उनका परिवार भी दिवाली के इस जश्न में शामिल होगा। लेकिन कई प्लेयर्स जैसे विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, चहल अपने परिवार से दूर हैं।
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे और टी-20 सीरीज 27 नवंबर से आठ दिसंबर के बीच सिडनी और कैनबरा में खेली जाएगी। इसके बाद टेस्ट सीरीज की शुरुआत एडिलेड में 17 दिसंबर से डे नाइट टेस्ट मैच से होगी।