कैप्टन कूल के गुस्से पर गौतम गंभीर बोले- वो भी इंसान हैं कई बार खो चुके हैं आपा
- FB
- TW
- Linkdin
गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए बताया कि लोग कहते है कि माही कभी गुस्सा नहीं करते, लेकिन ऐसा नहीं है। मैंने उन्हें दो बार आपा खोते हुए देखा है। एक बार 2007 विश्व कप में और दूसरी बार एक अन्य वर्ल्ड कप में जब टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही थी।
गंभीर ने कहा वह भी इंसान है। उसका प्रतिक्रिया देना स्वभाविक है। लेकिन मैं इतना तो कहूंगा कि वह अन्य कप्तानों की तुलना में बेहद शांत है। मेरी तुलना में तो काफी शांत।
वहीं पूर्व भारतीय आलराउंडर इरफान पठान ने 2006-07 की घटना को याद करते हुए बताया कि धोनी एक बार अभ्यास के दौरान आउट दिए जाने पर नाराज हो गए थे। उस मैच में दायें हाथ के बल्लेबाज को बायें हाथ से और बायें हाथ के बल्लेबाज को दायें हाथ से बल्लेबाजी करनी थी।
उन्होंने आगे बताया कि इसी मैच में उन्हें आउट दिया गया। लेकिन उन्हें लगा कि वो आउट नहीं है। इसपर उन्होंने अपना बल्ला फेंका और ड्रेसिंग रूम की ओर चले गए। इसलिए मैं कहता हू्ं गुस्सा उन्हें भी आता है।
वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंजबाज ब्रेट ली ने धोनी को दर्शकों का मनोरंजन करने वाला खिलाड़ी बताया। उन्होंने कहा माही बहुत कम अवसर पर ही गुस्सा हुए होंगे। उन्होंने कभी भी अपनी सीमाएं नहीं लांघी है।
बतादें, माही को लोगों ने कम ही मौकों पे गुस्सा करते हुए देखा है पर कुछ ऐसे वाक्ये हैं जो लोगों को आज भी याद है। जैसे- 2017 में श्रीलंका के खिलाफ ODI में कुलदीप यादव पर उन्होंने खराब गेंदबाजी के लिए चिल्ला दिया था।
इसके साथ ही एमएस को IPL में कई बार खुलकर गुस्सा करते हुए देखा गया है। 2019 में जब किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 19वे ओवर में दीपक चाहर ने लगातार दो नोबाल कर दिया था तब धोनी गुस्सा हो गए थे।
वहीं जयपुर में जब राजस्थान रॉयल्स के साथ रोमांचक मैच में स्क्वायर लेग अंपायर ने पहले नोबाल दिया और फिर इस फैसले को उन्होंने पटल दिया। इस पर धोनी इतना गुस्सा हो गए थे कि डग आउट से सीधे मैदान में पहुंच कर अंपायर से बहस करने लगे। हालांकि उन्होंने मैच खत्म होने के बाद इस वाकये के लिए उनसे माफी भी मांग ली थी।
बतादें, ऐसा कम ही अवसर होता है जब माही किसी साथी खिलाड़ी के गलती पर मैदान में ही गुस्सा करते हो। वे उनसे ड्रेसिंग रूम में बात करते है। यही कारण है कि उन्हें दुनिया कैप्टन कूल के नाम से जानती है।
हाल ही में तेज गेंजबाज मोहम्मद शमी ने एक वाकये का जिक्र करते हुए कहा था कि मैं जब ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहा था माही भाई मेरे पास आए और कहा, 'मुझे पता है कि उस वक्त कैच ड्रॉप हो गया था लेकिन तुम्हें तो अच्छी गेंद डालनी चाहिए थी। मैंने उनसे कहा कि गलती से मेरे हाथ से गेंद छूद गई थी। इस पर उन्होंने सख्त लहजे में मुझसे कहा "देख बेटा बहुत लोग आए मेरे सामने और बहुत लोग खेल के निकल गए, झूठ मत बोल। हम तुम्हारे कप्तान हैं, ये बेवकूफ किसी और को बनाना।"