सचिन और विराट में कौन सबसे बेहतरीन बल्लेबाज, जानें गम्भीर ने बताया किसका नाम
स्पोर्ट्स डेस्क. टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में कौन सबसे अच्छा बल्लेबाज है ये बात एक शो के दौरान शेयर की है। उन्होंने वनडे फॉर्मेट का अपना बेस्ट बल्लेबाज चुना है। गौतम गंभीर ने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली दोनों के साथ क्रिकेट खेला है। गौतम गंभीर के मुताबिक अगर वनडे फॉर्मेट में वह अपने बेस्ट बल्लेबाज को चुनेंगे तो वह सचिन तेंदुलकर हैं। गंभीर ने विराट कोहली पर सचिन तेंदुलकर को तरजीह देने का कारण भी बताया है।
- FB
- TW
- Linkdin
गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा कि सचिन तेंदुलकर ने उस समय क्रिकेट खेली, जब फील्डिंग में कई पाबंदियां होती थीं। वहीं आज नियम बदल चुके हैं जिसकी वजह स्कोर करना पहले के मुकाबले आसान हो गया है। '
गौतम गंभीर ने कहा, 'सचिन तेंदुलकर ने अपने समय में कड़े नियमों के साथ क्रिकेट खेला। उस समय में 230 से 240 रन का स्कोर भी बड़ा माना जाता था। यही कारण है कि मैं सचिन को विराट से बेहतर बल्लेबाज मानता हूं जिन्होंने मुश्किल नियमों के खिलाफ रन बनाया। '
गंभीर ने कहा, 'आज दो नई गेंद का इस्तेमाल किया जाता है, गेंदबाजों के पास रिवर्स स्विंग खत्म हो चुकी है, फिंगर स्पिनर के लिए पिच मददगार नहीं होती है। 50 ओवर के खेल में पांच फील्डर घेरे के अंदर रहते हैं, जिससे बल्लेबाज खूब रन बना रहे हैं। ' गंभीर ने कहा ,‘सचिन तेंदुलकर ने तब शानदार बल्लेबाजी की जब सर्कल के भीतर चार फील्डर होते थे। जबकि अब के क्रिकेट में पांच रहते हैं। मैं तेंदुलकर को चुनूंगा। ’ आजकल वनडे क्रिकेट में दो सफेद गेंद ली जाती है जबकि तीन पावरप्ले भी होते हैं। '
सचिन तेंदुलकर के नाम 100 इंटरनेशनल शतकों का रिकॉर्ड है। सचिन तेंदुलकर ने वनडे में 49 शतक ठोके हैं, जबकि विराट कोहली ने अब तक वनडे में 43 शतक जमा दिए हैं। कोहली, सचिन के कुछ रिकॉर्ड्स के नजदीक पहुंच चुके हैं। सचिन तेंदुलकर ने 463 वनडे खेलकर 49 शतक समेत 18426 रन बनाए। उन्होंने 2013 में वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया था। दूसरी ओर कोहली ने 248 वनडे में 11867 रन बना लिए हैं।