- Home
- Sports
- Cricket
- हरभजन के लिए खास है ये महीना: खुद के जन्मदिन साथ बेटी भी इसी महीने हुई थी पैदा, इसी मंथ बनेंगे दूसरी बार पिता
हरभजन के लिए खास है ये महीना: खुद के जन्मदिन साथ बेटी भी इसी महीने हुई थी पैदा, इसी मंथ बनेंगे दूसरी बार पिता
- FB
- TW
- Linkdin
41 के हुए हरभजन सिंह
भारतीय स्पिनर रहे हरभजन सिंह का जन्म 3 जुलाई 1980 को पंजाब के जालंधर में एक सिख परिवार में हुआ था। हरभजन सिंह श्रीलंका के खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन के बाद सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर है। उन्होंने 1998 में अपने टेस्ट और वनडे क्रिकेट की शुरुआत की थी। उन्होंने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में 711 विकेट झटके हैं।
5 बहनों के इकलौते भाई है भज्जी
हरभजन सिंह सरदार सरदेव सिंह प्लाहा के इकलौते बेटे हैं। उनकी पांच बहने हैं। शुरुआत में उन्होंने क्रिकेट छोड़ अपने पिता के बिजनेस को आगे बढ़ाने की सोची, लेकिन उनके पिता ने जोर देकर कहा कि वह अपने क्रिकेट करियर पर ध्यान दें और भारत का प्रतिनिधित्व करें इसके बाद उन्होंने अपनी गेंदबाजी पर फोकस किया और इसी में अपना करियर बनाया। 2000 में पिता की मौत के बाद भी भज्जी ने 2001 में अपनी तीन बहनों की शादी की।
पंजाब पुलिस में DSP है हरभजन सिंह
2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बाद पंजाब सरकार ने उन्हें 5 लाख का इनाम, जमीन और पंजाब पुलिस में DSP बनने का प्रस्ताव दिया था जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।
बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बसरा से की शादी
हरभजन ने जब मैच खेलने के लंदन में थे, तब उन्होंने गीता को 'वो अजनबी' गाने में पहली बार देखा था। गीता और भज्जी की पहली मुलाकात साल 2007 में आईपीएल के दौरान हुई। दोनों ने 7 साल तक एक-दूसरे को डेट किया। हरभजन सिंह ने 19 अक्टूबर 2015 को अभी लॉग टाइम गर्लफ्रेंड बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बसरा से शादी की। दोनों की शादी जालंधर में पारंपरिक पंजाबी कल्चर के साथ हुई।
हरभजन का जुलाई कनेक्शन
शुरुआत में हमने आपको बताया था कि हरभजन सिंह का जुलाई महीने से खास नाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके खुद के जन्मदिन से लेकर उनकी बच्ची का जन्म भी इसी महीने में हुआ था। दरअसल, हरभजन सिंह की एक 5 साल की बेटी है जिसका जन्म 27 जुलाई 2019 में हुआ था और अब दूसरी बार भी वह जुलाई में ही पापा बनने वाले हैं यानी कि बच्चों से लेकर पापा तक के लिए जुलाई का मंथ बर्थडे स्पेशल होता है।
जल्द बनेंगे दूसरी बार पापा
हरभजन सिंह की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बसरा जुलाई 2021 में अपने दूसरे बच्चे को जन्म देंगी। यानी इस समय वह अपनी प्रेग्नेंसी के लास्ट ट्रायमेस्टर में है। हाल ही में वह मुंबई के एक क्लीनिक पर भज्जी और अपनी बेटी के साथ रूटीन चेकअप करवाने पहुंची थी।
ऐसा रहा भज्जी का क्रिकेट करियर
हरभजन सिंह ने 25 मार्च 1998 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और 4 मार्च 2016 को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से उन्होंने संन्यास ले लिया था। उन्होंने भारत की ओर से खेलते हुए 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट चटकाए है। इसके अलावे उन्होंने 2,224 रन भी बनाए हैं जिसमें दो शतक और 9 अर्द्धशतक शामिल है। हरभजन ने 236 वनडे मैचों में 269 लिए हैं। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 1,237 रन भी बनाए हैं। वहीं, भज्जी ने 28 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 25 विकेट लिए हैं।
जल्द IPL में नजर आएंगे भज्जी
चेन्नई सुपर किंग्स से रिलीज किए जाने के बाद हरभजन सिंह को इस साल कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन इस सीजन 3 मैचों में उन्होंने एक भी विकेट अपने नाम नहीं किया है। हालांकि उनका आईपीएल करियर बहुत शानदार रहा 163 मैचों में उन्होंने 150 विकेट अपने नाम किए हैं। सिंतबर में आईपीएल के बचे हुए मैचों में उन्हें एक बार फिर एक्शन में देखा जाएगा।