टी20 कप्तान हार्दिक पंड्या ने की गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात, देखें PHOTOS
- FB
- TW
- Linkdin
ट्विटर पर शेयर की फोटो
हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है और यह तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं। हार्दिक पंड्या श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे और माना जा रहा है कि भविष्य में उन्हें वनडे टीम का भी कप्तान बनाया जाएगा।
हार्दिक पंड्या ने क्या कहा
गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि- होम मिनिस्टर अमित शाह का हमें आमंत्रित करने और हमारे लिए समय निकालने के लिए मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूं। आपसे मिलना सौभाग्य की बात है।
टीम इंडिया में कप्तानी के दावेदार
हार्दिक पंड्या ने पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस की कप्तानी की और खिताब भी जीता। इसके अलावा वे न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के दौरे पर भी टीम इंडिया की टी20 स्क्वाड की कप्तानी कर चुके हैं। इस वक्त उन्हें भारतीय टीम की कप्तानी करने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
भाई क्रुणाल भी हैं क्रिकेटर
हार्दिक पंड्या के भाई क्रुणाल पंड्या भी भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि वे अपने परफार्मेंस की वजह से करीब डेढ़ साल से बाहर हैं। क्रुणाल ने भारत के लिए अंतिम वनडे मैच जुलाई 2021 में खेला था। वहीं टी20 मैच भी उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ जुलाई में ही खेला था।
नए साल में नया आगाज करेंगे हार्दिक
साल 2023 में भारतीय टीम और हार्दिक पंड्या दोनों के लिए बड़े मौके हैं क्योंकि 2023 में ही वनडे का विश्व कप भी खेला जाएगा। माना जा रहा है कि टी20 का कप्तान बनाकर बीसीसीआई हार्दिक को तैयार कर रहा है क्योंकि रोहित शर्मा की उम्र और फिटनेस अब उनका साथ नहीं दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें