हसीन जहां ने बदल दिया शमी की बेटी का नाम, पिता की जगह दिया अपना सरनेम
- FB
- TW
- Linkdin
हसीन जहां ने अपनी बेटी की तस्वीर इंस्टग्राम पर शेयर की। इसमें उन्होंने बेटी के नाम के साथ अपना सरनेम जोड़ दिया है। बता दें कि पहले ही शमी से विवाद के बाद हसीन जहां अपनी बेटी को पिता से अलग रख रही हैं।
अब हसीन जहां ने बेटी के नाम से पिता का सरनेम भी हटा दिया है। उन्होने बेटी के साथ अपना सरनेम लगा दिया है। अभी हसीन जहां और शमी के बीच का विवाद कोर्ट में है। दोनों का तलाक नहीं हुआ है।
हसीन जहां ने मोहममद शमी के साथ 7 अप्रैल 2014 में शादी की थी। इसके बाद दोनों की एक बेटी हुई। कपल के बीच सबकुछ सही चल रहा था कि अचानक मीडिया में शमी की पर्सनल लाइफ उछल गई।
हसीन जहां ने शमी और उनके परिवार पर टॉर्चर का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि शमी उनसे तलाक मांग रहे हैं और दूसरी शादी करने की तैयारी में हैं। हालांकि, शमी ने इन आरोपों को उसी समय सिरे से नकार दिया था।
इस विवाद के बाद हसीन जहां के बारे में भी काफी बातें सामने आई थी। इसमें उनके शमी से पहले किसी और से शादी और दो बच्चों की मां होने की बात शामिल है।
हसीन जहां इंस्टाग्राम पर अपनी बोल्ड फोटोज शेयर करने के कारण चर्चा में रहती हैं। साथ ही वो अपनी बेटी के साथ भी कई तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। शमी भी अपनी बेटी को काफी मिस करते हैं।
आईपीएल 2020 के दौरान शमी ने कई पोस्ट के जरिये अपनी बेटी को याद किया। लेकिन लौटने के बाद वो उससे मिल नहीं पाए। अब हसीन जहां के इस नए पोस्ट के बाद शायद शमी को अपनी बेटी से और दूर हो जाने का अहसास हो जाए।