- Home
- Sports
- Cricket
- हर हाल में INDvsPAK सीरीज कराना चाहते हैं शोएब अख्तर, अब गावस्कर को दिए लाहौर में बर्फबारी के सबूत
हर हाल में INDvsPAK सीरीज कराना चाहते हैं शोएब अख्तर, अब गावस्कर को दिए लाहौर में बर्फबारी के सबूत
नई दिल्ली. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर किसी भी हाल में भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज कराना चाहते हैं। उन्होंने अब इसके लिए भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को सबूत भी दे दिए हैं। दरअसल शोएब ने दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज कराने की बात कही थी और इससे मिलने वाले पैसे को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में इस्तेमाल करने का सुझाव दिया था। उनके सुझाव पर गावस्कर ने कहा था कि मौजूदा हालातों को देखते हुए तो बस यही कहा जा सकता है कि लाहौर में बर्फबारी हो सकती है, पर भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज नहीं हो सकती। इसके जवाब में शोएब अख्तर ने एक फोटो ट्वीट की जिसमें बर्फ गिरती दिख रही है। उन्होंने साथ ही लिखा कि पाकिस्तान में पिछले साल ही बर्फबारी हुई थी। कुछ भी असंभव नहीं है।
| Published : Apr 15 2020, 04:28 PM IST
हर हाल में INDvsPAK सीरीज कराना चाहते हैं शोएब अख्तर, अब गावस्कर को दिए लाहौर में बर्फबारी के सबूत
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
कोरोना से निपटने के लिए शोएब ने सुझाव देते हुए कहा था कि दोनों देशों के बीच दुबई में 3 मैचों की वनडे सीरीज रखी जानी चाहिए। इससे मिलने वाले पैसे से दोनों देशों में कोरोना से संक्रमित लोगों का इलाज होगा।
210
शोएब की बात के जवाब में सुनील गावस्कर ने कहा था कि लाहौर में बर्फबारी हो सकती है, पर भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज नहीं हो सकती।
310
शोएब ने गावस्कर की बात के जवाब में लाहौर में बर्फबारी की फोटो शेयर की और कहा कि लाहौर में पिछले साल ही बर्फबारी हुई थी। इसलिए कुछ भी असंभव नहीं है।
410
1983 में भारत को विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान कपिलदेव ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि भारत को पैसे की जरूरत नहीं है। मौजूदा हालातों में खेल नहीं हो सकता।
510
IPL के पूर्व अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी शोएब की बात पर असहमति जताई थी और इस सीरीज के खिलाफ बयान दिया था।
610
इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने भी शोएब की बात का समर्थन किया था।
710
अफरीदी ने कहा था कि पूरी दुनिया फिलहाल कोरोना के खिलाफ लड़ रही है। हमें इसके खिलाफ साथ मिलकर लड़ने की जरूरत है। नेगेटिव कमेंट करने से कोई मदद नहीं मिलेगी।
810
भारत ने साल 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है, जबकि पाकिस्तान की टीम 2012 में आखिरी बार भारत आई थी।
910
भारत की तरफ से किसी भी खिलाड़ी ने इस सीरीज को लेकर रुचि नहीं दिखाई है। इसके बावजूद शोएब अख्तर लगातार दोनों देशों के बीच सीरीज कराने की कोशिश कर रहे हैं।
1010
पाकिस्तान में कोरोना वायरस के चलते देश को लॉकडाउन कर दिया गया है, जिसके बाद से यहां के लोगों को राशन पानी जुटाने में खासी परेशानी हो रही है और यहां का एक बड़ा वर्ग दूसरों के सहारे जिंदा है।