- Home
- Sports
- Cricket
- क्या अपनी ही टीम के लिए मनहूस हैं कैप्टन कोहली? सोशल मीडिया पर इस तरह हो रही आलोचना
क्या अपनी ही टीम के लिए मनहूस हैं कैप्टन कोहली? सोशल मीडिया पर इस तरह हो रही आलोचना
स्पोर्ट्स डेस्क : सोशल मीडिया (Social media) एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां पल भर में कोई हीरो तो कोई जीरो बन जाता है। यूजर्स भी किसी को ट्रोल (trolls) करने का एक भी मौका हाथ से नहीं जाने देते हैं। भले ही इंडिया-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में कप्तान कोहली (Virat Kolhi) ने 72 रन बनाए थे, बावजूद इसके उनकी कप्तानी को लेकर खूब आलोचना की जा रही है। कोई रहाणे (Ajinkya Rahane) को कप्तान बनाने की मांग कर रहा है, तो कोई रोहित शर्मा को। वहीं, कुछ यूजर ने तो उन्हें भारत का सबसे मनहूस कप्तान ही बोल दिया। बता दें कि मंगलवार को चैन्नई के चेपॉक मैदान पर भारतीय टीम को इंग्लिश खिलाड़ियों के सामने घुटने टेंकने पड़े और इंग्लैंड की टीम टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर विराट कोहली को जमकर कोसा जा रहा है।
- FB
- TW
- Linkdin
अभी कुछ ही दिन बीते हैं, जब गाबा फतह करके आई भारतीय क्रिकेट टीम की जीते के कसीदे हर जगह पढ़े जा रहे थे। लेकिन हाल ही में जिस तरह से इंग्लैंड से भारतीय टीम हारी है उसके बाद भारतीय टीम की खूब आलोचना हो रही हैं।
बता दें कि चैन्नई में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने 227 रनों से मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इंग्लैंड के 420 रनों के जवाब में भारत केवल 192 रन ही बना सका। ये स्कोर इंग्लिश कप्तान जो रूट के पर्सनल रन के बराबर भी नहीं था। उन्होंने पहली पारी में ही 218 रन बनाए थे।
इसके बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की लाइन लग गई। इन सबके बीच भारतीय टीम के कप्तान कोहली से एक बार फिर कैप्टनशिप छीनकर अजिंक्य रहाणे को सौंपने की मांग की जा रही है, क्योंकि पिछले महीने ही उन्होंने अपनी कप्तानी में बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पर 2-1 से जीत दर्ज की थी।
इस ऐतिहासिक जीत के बाद से कई बार उन्हें कप्तानी सौंपे जाने की मांग की जा चुकी है। लेकिन हद तो उस वक्त हो गई जब एक यूजर ने सोशल मीडिया पर ये तक लिख दिया कि 'विराट कोहली क्रिकेट के इतिहास में सबसे मनहूस कप्तान हैं।'
इतना ही नहीं एक यूजर ने लिखा कि 'कोहली की कप्तानी में एक और शर्मनाक हार, पहले NZ (न्यूजीलैंड), फिर ऑस्ट्रेलिया और अब भारत में, अगर आपके पास थोड़ा भी स्वाभिमान है, तो कप्तानी त्याग दें। हमें विराट के बल्ले की जरूरत है उनकी कप्तानी की नहीं।'
रहाणे की तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा कि 'अजिंक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया में नेट गेंदबाजों और टी 20 बल्लेबाजों की मदद से ऑस्ट्रेलिया को हराया। विराट कोहली अपने टॉप गेंदबाजों और बल्लेबाजों के साथ भी भारत में इंग्लैंड को नहीं हरा सकें। यह हास्यास्पद होता जा रहा है। कोहली की बेंगलुरु टीम भी हर बार आईपीएल में हारी है। क्या यह सबूत नहीं है कि वह कप्तानी नहीं कर सकते?'
सोशल मीडिया यूजर्स ही नहीं पूर्व खिलाड़ी और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर भी कई बार कोहली से कप्तानी छीनने की बात कह चुके हैं। उन्होंने ये तक कहा था कि रोहित शर्मा विराट कोहली से बेहतर कप्तान हैं।
इस तरह की फोटो शेयर कर भी इंडिया की हार पर मीम्स बनाए जा रहे हैं। जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।
हालांकि मैच की बात की जाए तो कोहली ने अपनी टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने के लिए काफी मशक्कत की थी, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी और बल्लेबाज का साथ नहीं मिल सका और भारतीय टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। सबसे ज्यादा 72 रन कप्तान कोहली ने ही बनाए थे। वहीं, अजिंक्य रहाणे बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे।