- Home
- Sports
- Cricket
- IND vs SA: गुरुवार को अफ्रीका के लिए रवाना होगी टीम इंडिया, रहाणे-पुजारा के पास फॉर्म हासिल करने का अंतिम मौका
IND vs SA: गुरुवार को अफ्रीका के लिए रवाना होगी टीम इंडिया, रहाणे-पुजारा के पास फॉर्म हासिल करने का अंतिम मौका
- FB
- TW
- Linkdin
टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया 3 वनडे मैचों की सीरीज भी खेलेगी। इससे पहले भारतीय टीम इस दौरे पर टी20 सीरीज भी खेलने वाली थी लेकिन कोरोना प्रकोप के कारण दौरे को छोटा कर दिया गया। टी20 सीरीज बाद में आयोजित की जाएगी। वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है।
इस अहम दौरे के लिए भारतीय टीम के खिलाफ रविवार से मुंबई में जुटने शुरू हो जाएंगे। टीम के सभी खिलाड़ी 3 दिनों तक क्वारेंटाइन रहेंगे और गुरुवार को साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हो जाएंगे। इसी दौरान सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट भी किया जाएगा।
गुरुवार को मुंबई से उड़ान भरने के बाद भारतीय टीम अगले दिन यानि शुक्रवार को जोहानसबर्ग पहुंचेगी। हालांकि जोहानसबर्ग में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा। पहला मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा मैच 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा।
बीसीसीआई ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बुधवार 8 दिसंबर को ही 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था।
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा(उपकप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रिधिमान साहा, आर अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शारदुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर, अर्जन नागवासवाला।
रहाणे-पुजारा के लिए फॉर्म हासिल करने का अंतिम मौका!
भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के लिए साउथ अफ्रीका दौरा अंतिम लाइफ लाइन माना जा रहा है। ये दोनों ही खिलाड़ी पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऐसे में एक और दौरे पर इनकी विफलता इनके लिए मुश्किलें खड़ी कर देगी। इन दोनों को टीम में बने रहने के लिए हर हाल में साउथ अफ्रीका में रन बनाने होंगे।
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम की घोषणा जल्द की जाएगी। 8 दिसंबर को ही बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने विराट कोहली को कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा को वनडे टीम का कप्तान बनाया है।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज कार्यक्रम:
पहला टेस्ट : दिसंबर 26-30, सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन
दूसरा टेस्ट : 3-7 जनवरी, वांडर्स, जोहान्सबर्ग
तीसरा टेस्ट : 11-15 जनवरी, न्यूलैंड्स, केपटाउन
भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज कार्यक्रम:
पहला वनडे : 19 जनवरी, बोलैंड पार्क, पार्ली
दूसरा वनडे : 21 जनवरी, बोलैंड पार्क, पार्ली
तीसरा वनडे : 23 जनवरी, न्यूलैंड्स, केप टाउन