- Home
- Sports
- Cricket
- डेब्यू मैच में ही इस महिला खिलाड़ी ने चखाई अंग्रेजों को धूल, सचिन तेंदुलकर के भी तोड़ चुकी है 2 रिकॉर्ड
डेब्यू मैच में ही इस महिला खिलाड़ी ने चखाई अंग्रेजों को धूल, सचिन तेंदुलकर के भी तोड़ चुकी है 2 रिकॉर्ड
- FB
- TW
- Linkdin
1999 के बाद हुआ ऐसा कारनामा
भारत की ओर से ओपनिंग करने वाली स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी बार शतकीय पार्टनरशिप खेली है। इससे पहले 1999 में अंजू जैन और चंद्रकांता कौल ने शतकीय साझेदारी की थी।
शेफाली ने तोड़ा ये रिकॉर्ड
डेब्यू मैच में 96 रन बनाने के साथ युवा क्रिकेटर शेफाली वर्मा भारत की ओर से सबसे कम उम्र में टेस्ट अर्धशतक लगाने वाली बल्लेबाज बन गई है। बता दें कि, अभी शेफाली की उम्र महज 17 साल और 140 दिन है। इससे पहले मांधना ने साल 2014 में 18 साल और 28 दिन की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ ही अर्धशतक लगाया था। दुनियाभर की खिलाड़ियों में शेफाली फिफ्टी लगाने में चौथी सबसे युवा बल्लेबाज हैं।
2 छक्के लगाकार बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
इसके साथ ही शेफाली ने अपनी 96 रनों की पारी में 2 छक्के जड़े और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दरअसल, वह महिला टेस्ट में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में पहले नंबर पर आ गई है। उनके साथ ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली और इंग्लैंड की लॉरेन विनफील्ड हिल भी फर्स्ट पोजिशन शेयर कर रही हैं। उन्होंने भी 1 मैच में 2-2 छक्के लगाए है।
सचिन तेंदुलकर का भी तोड़ चुकी है रिकॉर्ड
24 सितंबर 2019 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के लिए डेब्यू करने वाली शेफाली सबसे कम उम्र की महिला रही हैं। उन्होंने कम उम्र में डेब्यू करके मास्टर-ब्लास्टर सचिन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। दरअसल, शेफाली ने जब भारतीय टीम में डेब्यू किया तो उनकी उम्र 15 साल 7 महीने और 27 दिन थी, जबकि सचिन ने जब डेब्यू किया था तो उनकी उम्र 16 साल थी।
सबसे क्रम उम्र में मारी फिफ्टी
जब शेफाली 15 साल 285 दिन की थी तो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 49 गेंदों पर 73 रनों की पारी खेली थी। वहीं, जब सचिन ने अपने करियर का पहला फिफ्टी मारा था, तो उनकी उम्र 16 साल 214 दिन थी। ऐसे में वह सबसे कम उम्र में 50+ रन बनाने वाली खिलाड़ी भी बनीं।
लड़का बनकर ली थी क्रिकेट की कोचिंग
कि शेफाली का इंटरनेशनल लेवल तक पहुंचने का सफर कई सारी मुश्किलों से भरा रहा है। टीम इंडिया की इस महिला खिलाड़ी को लड़का बनकर क्रिकेट की ट्रेनिंग लेनी पड़ी थी। शेफाली के पिता ने बताया था कि रोहतक में लड़कियों के लिए एक भी एकेडमी नहीं थी। ऐसे में उन्होंने अपनी बेटी के बाल कटवा कर उसका एक लड़के की तरह एडमिशन कराया।
ऐसा रहा अबतक का करियर
शेफाली वर्मा के अबतक के क्रिकेट करियर की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 22 टी20 मैचों में 617 रन बनाए है। जिसमें 3 हॉफ सेंचुरी भी शामिल है। उनका बेस्ट स्कोर 73 रन था। वहीं, एकमात्र टेस्ट मैच में उनके नाम 96 रन दर्ज है।