- Home
- Sports
- Cricket
- IND V/S AUS: मोहाली के मैदान पर पसीना बहा रहे ऑस्ट्रेलियाई, पहली भिड़ंत के लिए पहुंची टीम, देखें 10 PHOTOS
IND V/S AUS: मोहाली के मैदान पर पसीना बहा रहे ऑस्ट्रेलियाई, पहली भिड़ंत के लिए पहुंची टीम, देखें 10 PHOTOS
India vs Australia T20 Series. टी20 विश्व कप से पहले भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। इसके लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही पंजाब के मोहाली पहुंच चुकी है। वहीं मेन इन ब्लू टीम भी मोहाली पहुंच गई है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 20 सितंबर यानी मंगलवार को खेला जाएगा। इससे पहले टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मैदान पर पसीना बहाते देखे गए। कप्तान एरॉन फिंच सहित सभी खिलाड़ी खुद को इंडियन कंडीशन में ढालने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं टीम इंडिया के अराइवल पर उनका जमकर स्वागत किया गया। आइए इन 10 तस्वीरों में देखें कैसा रहा टीम का अराइवल और क्या कर रही है ऑस्ट्रेलियाई टीम...
- FB
- TW
- Linkdin
विराट कोहली का नया स्टाइल
टीम इंडिया के स्टार बैट्समैन विराट कोहली मोहली पहुंच चुके हैं। इससे पहले सोशल मीडिया पर कोहली का नया हेयरस्टाइल काफी वायरल रहा। विराट कोहली ने हाल ही में खेले गए एशिया में शानदार सेंचुरी जड़ी है।
हार्दिक पांड्या के लिए महत्वपूर्ण
टीम इंडि.या के स्टार ऑलराउंडर हर्दिक पांड्या भी पंजाब के मोहाली पहुंच चुके हैं। एशिया कप में हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया लेकिन बाकी मैचों में फेल रहे। यह मैच इनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
कार्तिक द फिनिशर
दिनेश कार्तिक का क्रिकेट करियर बहुत उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। वे उस वक्त भारतीय टीम में विकेट कीपिंग के लिए चुने गए जब महेंद्र सिंह धोनी खुद शानदार कीपिंग कर रहे थे। हालांकि अब कार्तिक को भारतीय टीम का स्टार फिनिशर कहा जा रहा है।
बूम-बूम बुमराह के लिए वार्मअप मैच
टीम इंडिया के लिए घातक गेंदबाजी करने वाले जसप्रीत बुमराह फिट होने के बाद भारतीय टीम में वापसी कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया में होने वाली टी20 वर्ल्ड कप से पहले बुमराह के लिए यह सीरीज वार्मअप मैच की तरह होगा। जहां वे अपनी लय पाने की पूरी कोशिश करेंगे।
ऑस्ट्रेलियाई टीम बहा रही पसीना
पहले टी20 मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम मोहाली के मैदान पर पसीना बहा रही है। टीम के खिलाड़ी भारतीय कंडीशन में ढलने की पूरी कोशिश कर रहे हैं क्योंकि दोनों देशों के तापमान और वातावरण में काफी अंतर है।
ऑस्ट्रलिया वर्ल्ड कप की दावेदार
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस बाद टी20 वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार है क्योंकि यह टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर ही होने वाला है। वहां की पिच से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी वाकिफ हैं और उन्हें होम ग्राउंड का पूरा फायदा मिलेगा। साथ ही दर्शकों का पूरा सपोर्ट भी मिलेगा।
राहुल द्रविड़ पर उठे कई सवाल
टीम इंडिया के हेड कोच का पद संभालने के बाद राहुल द्रविड़ ने कोई विशेष कमाल नहीं किया है। यही वजह थी कि एशिया कप के बाद ही वे आलोचकों के निशाने पर आ गए थे। वहीं टी20 वर्ल्ड कप में भी यदि इनकी टीम का प्रदर्शन बेहतर नहीं हुआ तो विवाद बढ़ सकता है।
एरॉन फिंच पर होंगी निगाहें
ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने हाल ही में वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। जिससे मानसिक तौर पर उन्हें परेशानी हो सकती है। हालांकि वे टी20 टीम का हिस्सा हैं और उम्मीद है कि वे ओपनिंग करके अपनी फॉर्म वापस पाने की कोशिश करेंगे।
हर्षल पटेल की होगी परख
टीम इंडिया में तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर हर्षल पटेल की वापसी हुई है। उन्हें टी20 विश्व कप के लिए भी चुना गया है। ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली टी20 सीरीज में हर्षल की परख भी हो जाएगी क्योंकि वे काफी समय के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं।
चहल-पहल मचाएंगे युजवेंद्र
सोशल मीडिया पर शानदार फैन फालोइंग वाले युजवेंद्र चहल इन दिनों काफी चर्चा में रहे हैं। वे अपनी लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। हालांकि एशिया कप में इनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। इसलिए टीम उन्हें इस सीरीज में बेहतर करते देखना चाहती है।