- Home
- Sports
- Cricket
- इन 7 खिलाड़ियों की दम पर ब्रिस्बेन में लहराया तिरंगा, भारत ने दी ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से मात
इन 7 खिलाड़ियों की दम पर ब्रिस्बेन में लहराया तिरंगा, भारत ने दी ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से मात
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रच दिया है। भारत ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से मात दी। यह निर्णायक मैच ब्रिस्बेन में खेला गया। गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया 33 साल में कभी नहीं हारा था। लेकिन इस बार भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत को खत्म करते हुए जारेदार पटकनी दी। मैच में पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 369 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत सिर्फ 336 रन बना पाया था। हालांकि, दूसरी पारी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 294 रन पर रोक दिया। दोनों पारियों की के आधार पर भारत ने 7 विकेट खोकर 329 रन बनाए और मैच जीत लिया। आईए जानते हैं मैच के 7 हीरो...
- FB
- TW
- Linkdin
रिषभ पंत- मैच में रिषभ पंत हीरो बनकर उभरे। उनकी दूसरी पारी में 89 रन की नाबाद पारी ने जीत में अहम भूमिका निभाई। मैच में विजयी रन भी उनके बल्ले से निकला। पंच ने पहली पारी में भी 23 रन बनाए थे।
शार्दुल ठाकुर- इस मैच में शार्दुल ठाकुर ने गेंद और बल्ले से अहम भूमिका निभाई। शार्दुल ने पहली पारी में ना सिर्फ 67 रन बनाए। बल्कि दोनों पारियों में 7 विकेट भी लिए। मार्कस हेरिस, टिम पैन के अहम विकेट लिए। उन्होंने बल्लेबाजी में उस वक्त मोर्चा संभाला, जब भारत के शुरुआती 6 विकेट 186 के स्कोर पर गिर गए थे।
मोहम्मद सिराज- मोहम्मद सिराज की बदौलत ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 300 रन के भीतर सिमट गई। सिराज ने 5 विकेट लिए। वहीं, पहली पारी में भी उन्हें 1 विकेट मिला था।
शुभमन गिल- शुभमन गिल ने चौथी और निर्णायक लेकिन मुश्किल पारी में 91 रन बनाए। उनकी इस पारी ने सभी का दिल जीत लिया। गिल ने अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के जड़े। हालांकि, गिल पहली पारी में सिर्फ 7 रन बना सके थे। गिल ने पुजारा के साथ 114 रन की पार्टनरशिप की।
वॉशिंगटन सुंदर : गाबा के मैदान पर भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने भी जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने पहली पारी में 62 रन बनाए। इसके अलावा मैच में 4 विकेट भी झटके। सुंदर ने स्टीव स्मिथ और वॉर्नर को चलता किया।
चेतेश्वर पुजारा: इस मैच में चेतेश्वर पुजारा एक बार फिर भारतीय दीवार साबित हुए। उन्होंने ना सिर्फ विकेट को बचाए रखा। बल्कि 56 रन की पारी भी खेली। पुजारा ने गिल और पंत के साथ भी अहम साझेदारी की।
टी नटराजन - भारत के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया। उनके लिए यह दौरा काफी अच्छा साबित हुआ। इस मैच में भी उन्होंने पहली पारी में 3 अहम विकेट लिए।