- Home
- Sports
- Cricket
- खेल में ही नहीं सोशल मीडिया पर भी 'प्रसिद्ध' है ये खिलाड़ी, 10 फोटोज में देखिए उनका Cool Swag
खेल में ही नहीं सोशल मीडिया पर भी 'प्रसिद्ध' है ये खिलाड़ी, 10 फोटोज में देखिए उनका Cool Swag
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत ने इंग्लैंड को 3 वनडे की सीरीज के पहले मैच (india vs England 1st ODI) में 66 रन से मात दी। मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 317 रन बनाए। जबकि इंग्लैंड की टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद 42 ओवर में 251 रन पर ढेर हो गई। भारत की ओर डेब्यू कर रहे प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने अपने पहले मैच में ही चार विकेट लिए और अंग्रेजों को धूल चटा दी। इंडियन टीम का ये यंग स्टार सिर्फ खेल का ही नहीं बल्कि, सोशल मीडिया का भी स्टार हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 55.4K से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। आइए आपको भी दिखाई प्रसिद्ध का कूल स्वैग....
- FB
- TW
- Linkdin
भारतीय क्रिकेट टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो कम समय में अपना नाम गोल्डन अक्षरों में लिखवा लेते हैं। उन्हीं में से एक है, हाल ही में डेब्यू मैच में कमाल करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा।
सिर्फ मैच में ही नहीं सोशल मीडिया पर ये स्टार छाया हुआ है। उनके एक-एक पोस्ट पर हजारों लोग अपने रिएक्शन दे रहे हैं।
हाल ही में मैच से पहले उन्होंने टीम में शामिल होने पर अपनी ये फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। जिसपर 60 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक और कमेंट कर उन्हें बधाई दी थी।
आईलैंड पर छुट्टियां मनाती उनकी ये तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। फोटो को शेयर कर उन्होंने लिखा था, यंग, वाइल्ड एंड फ्री (यानी जवान, जंगली और फ्री)।
इस छोटू प्रसिद्ध की फोटो देखकर आप अंदाजा नहीं लगा पाओगे, कि ये वहीं लड़का है, जिसने अपने डेब्यू मैच में अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए।
बता दें कि 23 मार्च को इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में पहले वनडे मैच प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार डेब्यू किया और भारत को उस समय विकेट दिलाया, जब ये मैच भारत के हाथ से निकलता जा रहा था।
शुरुआत में जॉनी बेयरस्टो और जेसन रॉय ने उनकी गेंद पर लंबे-लंबे शॉर्ट्स लगाकर उन्हें बहुत परेशान किया। लेकिन 14 ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने 46 रन पर जेसन रॉय को चलता किया। इसके बाद 16 ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने बेन स्ट्रोक्स का विकेट लेकर टीम को ब्रेकथ्रू दिया।
अपने पहले मैच में उन्होंने 8.1 ओवर में 54 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही वह पहले भारतीय गेंदबाज बन गए, जिसने वनडे डेब्यू मैच में ही 4 विकेट लिए है। उनसे पहले 16 गेंदबाज अपने डेब्यू मैच में 3 विकेट हासिल कर चुके थे। जिनमें भगवत चंद्रशेखर, दिलीप जोशी और हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं, लेकिन प्रसिद्ध ने इन सबसे आगे निकलकर 4 विकेट अपने नाम किए।
अपनी इस शानदार पारी के बाद उन्होंने कहा कि वह ऐसे गेंदबाज के तौर पर पहचान बनाना चाहते हैं, जो साझेदारी तोड़ने और गेंद को ‘हिट द डेक (पिच पर तेजी से टप्पा खिलाने)’ के लिए जाना जाए।
इससे पहले उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में कर्नाटक की ओर से खेलते हुए 7 मैच में 14 विकेट लिए थे। इसके साथ ही आईपीएल के 24 मैचों में उन्होंने 18 विकेट अपने नाम किए है। आईपीएल में वह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं।