- Home
- Sports
- Cricket
- न चला रोहित का बल्ला न रहाणे ने किया कमाल, भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर रहा पूरी तरह फेल
न चला रोहित का बल्ला न रहाणे ने किया कमाल, भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर रहा पूरी तरह फेल
स्पोर्ट्स डेस्क : 22 साल बाद इंग्लैंड की टीम (Team England) ने भारतीय टीम को उन्हीं की जमीन पर कारी शिकस्त दी है। चैन्नई के चेपॉक में खेले गए पहले टेस्ट (India vs England) मैच में इंग्लैंड की टीम 277 रनों से जीत गई। पूरी भारतीय टीम मिलकर भी इंग्लिश कप्तान जो रूट के बराबर रन नहीं बना पाई। इसके साथ भारत का टेस्ट मैच जीतने का सिलसिला भी टूट गया। इस मैच की बात की जाए तो भारतीय बल्लेबाजी पहले के मुकाबले काफी कमजोर नजर आई। आइए आपको बताते हैं, किस तरह भारतीय टॉप बैटिंग ऑर्डर फेल रहा..
- FB
- TW
- Linkdin
भारत-इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फेल रहा। पहली पारी में जहां भारतीय टीम 377 रन बना पाई, तो दूसरी पारी में टीम 192 रनों पर ढेर हो गई।
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को बल्ला इस पूरे मैच में शांत रहा। पहली पारी में जहां उन्होंने 9 बॉल पर महज 6 रन बनाएं, तो दूसरी पारी में भी वह 20 रन पर 12 रन बनाकर आउट हो गए।
हालांकि रोहित के पार्टनर शुभमन गिल ने दोनों पारियों में भारतीय टीम को आगे बढ़ने में मदद की। पहली पारी में उन्होंने 29 रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी में वह 50 रन बनाने में कामयाब रहें।
गिल के अलावा चेतेश्वर पुजारा ने भी भारतीय टीम को संभालने की कोशिश की। पहली पारी में शानदार 73 रन बनाएं, पर दूसरी पारी में वह सिर्फ 15 रन ही बना पाएं।
3 विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम को संभालने आए कप्तान विराट कोहली भी ज्यादा कमाल नहीं कर पाएं। पहली पारी में जहां उन्होंने 48 बॉल पर 11 रन बनाएं, तो वहीं दूसरी पारी में कोहली 72 रन बनाने में सफल हुए, लेकिन उन्हें दूसरी छोर से किसी का साथ नहीं मिला।
ब्रिस्बेन के मैदान पर बेहतरीन कप्तानी करने वाले अजिंक्य रहाणे इंग्लैंड के सामने ढेर हो गए। उन्होंने अपनी दोनों पारियों को मिलाकर सिर्फ 1 रन ही बनाएं।
ऋषभ पंत ने पहली पारी में तो कमाल की परफॉर्मेंस देते हुए 88 गेंदों में 91 रन बनाएं, लेकिन दूसरी पारी में वह सिर्फ 11 रन बनाकर एंडरसन का शिकार हो गए।
वॉशिंगटन सुंदर जिन्होंने पहली पारी में पंत का साथ देते हुए 85 रन बनाए थे, वो भी दूसरी पारी में बिना खाता खोले हुए आउट हो गए। उन्हें डॉम बेस ने अपना शिकार बनाया।