- Home
- Sports
- Cricket
- 2 महीने में इस खिलाड़ी ने चटाई कंगारुओं-अंग्रेजों को धूल, लेकिन इस लड़की के प्यार में हुआ क्लीन बोल्ड
2 महीने में इस खिलाड़ी ने चटाई कंगारुओं-अंग्रेजों को धूल, लेकिन इस लड़की के प्यार में हुआ क्लीन बोल्ड
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चौथा टेस्ट (IND vs ENG, 4th Test) खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 7 विकेट खोकर 294 रन बनाए। एक समय भारतीय टीम छह विकेट पर 146 रन पर संघर्ष कर रही थी लेकिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने मैच का रूख मोड़ दिया और अंग्रेजों के खिलाफ 89 रन की बढ़त हासिल की। भारत की ओर से पंत ने शानदार शतक लगाया और 101 रनों की पारी खेली। इससे पहले इस खिलाड़ी ने गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी मैच विनिंग पारी खेली थी। आइए आज आपको बताते हैं, पंत की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में....
- FB
- TW
- Linkdin
टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बहुत कम समय में अपना नाम बना लिया है। हाल ही इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में पंत ने 118 गेंद में 101 रन की पारी खेली और अपनी टीम को 89 रनों की बढ़त दिलाई।
उनकी इस शानदार पारी के बाद हर कोई उनका मुरीद हो गया है। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी इंजमाम उल हक ने पंत की तारीफ करते हुए उनकी तुलना भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग से तक कर दी। उन्होंने कहा कि, 'सालों बाद ऐसा खिलाड़ी देखा है। पंत को खेलते हुए देखने पर ऐसा लगता है कि सहवाग बाएं हाथ से बल्लेबाजी कर रहा हो।'
वहीं, पंत की पारी को देख वीरेंद्र सहवाग भी बहुत खुश हुए। ट्वीट कर उन्होंने लिखा कि 'ऋषभ पंत ने एक चौके के लिए एंडरसन को रिवर्स स्वीप किया और फिर अपना शतक छक्के के साथ पूरा किया। That's my Boy!'
बता दें कि पंत का ये तीसरा टेस्ट शतक है। इसके साथ ही उन्होंने अपना नाम पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट के साथ दर्ज करा लिया। पंत, एडम गिलक्रिस्ट के बाद भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में टेस्ट शतक जड़ने वाले दुनिया के दूसरे और एशिया के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए।
पंत की शानदार पारी देखकर गिलक्रिस्ट ने उन्हें बधाई भी दी और ट्वीट कर लिखा कि 'आप कितना हासिल करते हो ये मायने नहीं रखता लेकिन कब हासिल करते हो ये मायने रखता है। जब आप टीम की जरूरत के हिसाब से खुद को ढालते हैं तो आप सही मायने में मैच विजेता होते हैं। 'गिलक्रिस्ट के इस ट्वीट पर पंत ने भी उनका शुक्रिया अदा किया और कहा कि 'आपका ऐसा कहना बहुत मायने रखता है।'
बता दें कि, इससे पहले उन्होंने 2018 में द ओवल मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ 114 रन की पारी खेली थी। वहीं 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने अपना दूसरा शतक सिडनी में लगाया था। भारत में पंत का ये पहला शतक है, जहां उन्होंने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक बार फिर इंग्लैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेली।
इतना ही नहीं 19 जनवरी को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चौथे टेस्ट मैच के आखिरी दिन ऋषभ पंत ने नाबाद 89 रन बनाकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलवाने में अहम योगदान निभाया था। इस दौरान 1000 टेस्ट रन पूरे करने वाले ऋषभ पंत भारत के 7वें विकेटकीपर बने थे।
मैदान में लंबे-लंबे चौके-छक्के मारने वाले ऋषभ पंत पर्सनल लाइफ में काफी रोमांटिक हैं। पिछले साल एक फोटो शेयर कर उन्होंने अपने लेडी लव के बारे में बताया था। उनका दिल दिल्ली की लड़की ईशा नेगी पर आया है। दोनों की तस्वीरें अक्सल सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं।
हालांकि इससे पहले ऋषभ पंत का नाम हनी सिंह की एक्ट्रेस 'डेडी-मम्मी है नहीं घर पर' फेम उर्वशी रौतेला के साथ भी जुड़ चुका है। साल 2019 में दोनों को जुहू के एस्टेला होटल में लेट नाइट डिनर डेट पर जाते हुए देखा था। उसके बाद से इस बात को हवा मिली थी कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।