- Home
- Sports
- Cricket
- महिला क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने बजाया डंका, रनों के मामले में बनाया अबतक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड
महिला क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने बजाया डंका, रनों के मामले में बनाया अबतक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड
- FB
- TW
- Linkdin
14 रन बनाते ही बनाया रिकॉर्ड
शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए वनडे मैच (IndiaW vs EnglandW) में मिताली राज ने 14 रन बनाते ही शार्लोट एडवर्ड्स को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने टेस्ट, टी20 और वनडे में मिलाकर अब महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बना लिए हैं। इसके तहत 11 टेस्ट में उनके नाम 669, 89 टी20 में 2364 और 217 वनडे में 7304 रन हैं। एडवर्ड्स ने 10273 रन बनाए थे। वहीं, मिताली ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर अबतक कुल 10,367 रन बनाए हैं।
आखिरी वनडे में मिली भारत को जीत
शनिवार को हुए आखिरी वनडे मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) ने इंग्लैंड को चार विकेट से हरा दिया। कप्तान मिताली राज के नाबाद अर्धशतक और स्नेह राणा की ताबड़तोड़ पारी के चलते भारत ने ये जीत दर्ज की। हालांकि भारत ने सीरीज 2-1 से गंवा दी है।
सबसे ज्यादा रन बनाने वाली 5 खिलाड़ी
मिताली राज (10,367) और एडवर्ड्स (10273 ) के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने में न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स का नाम आता है जिन्होंने 7849 रन बनाए हैं। वहीं वेस्ट इंडीज की स्टेफनी टेलर (7832) चौथे और ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग (7024) पांचवें नंबर पर हैं।
ऐसा रहा मिताली का करियर
3 दिसंबर 1982 को जोधपुर में जन्मी मिताली राज महिला क्रिकेट की सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक है। उन्होंने महज 16 साल की उम्र में वनडे डेब्यू किया और तब से लेकर अब तक वह कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी हैं। 16 साल की उम्र में ही उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ नाबाद 114 रन बनाये थे। उनकी शानदार बल्लेबाजी के चलते उन्हें रन मशीन का नया नाम मिला था।
महिला-पुरुष क्रिकेट में भारतीयों का दबदबा
एक तरफ जहां पुरुष क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 34357 रन बनाए है, तो वहीं अब महिला क्रिकेट में मिताली राज सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज गई हैं। सचिन तेंदुलकर के बाद वह दुनिया की दूसरी ऐसी खिलाड़ी है, जिनका वनडे सफर सबसे लंबा रहा है। उनका वनडे करियर 21 साल और 254 दिन का है। वहीं, इस लिस्ट में मिताली से ऊपर टॉप पर सचिन है, जिनका वनडे करियर 22 साल 91 दिनों का था।
खेल रत्न के लिए मिताली की सिफारिश
शानदार खेल के चलते मिताली राज को साल 2003 में अर्जुन पुरस्कार, 2015 में पद्मश्री और 2017 में वोग स्पोट्सपर्सन ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला था। हाल ही में बीसीसीआई ने राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए भारतीय टीम के स्पिनर आर अश्विन और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज के नाम भेजने का फैसला किया है।