- Home
- Sports
- Cricket
- किसी ने मारे 1 ओवर में 5 छक्के तो किसी ने बनाएं 173 रन, IPL के इन स्टार्स को मिला अंग्रेजों के खिलाफ मौका
किसी ने मारे 1 ओवर में 5 छक्के तो किसी ने बनाएं 173 रन, IPL के इन स्टार्स को मिला अंग्रेजों के खिलाफ मौका
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत- इंग्लैंड (India vs England) के बीच चल रही 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद 12 मार्च से 20 मार्च तक 5 मैचों की टी 20 सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए टीम इंडिया ने अपने स्कॉड का ऐलान कर दिया है। आईपीएल के यंग स्टार्स पर भरोसा जताते हुए ईशान किशान (Ishan Kishan) और राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) को टीम में जगह दी गई है। वहीं, शानदार खेल के बाद भी लंबे समय से टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने के कारण परेशान सूर्य कुमार यादव (Suryakumar Yadav) के भी टीम में शामिल किया गया है। आइए आपको बताते हैं, कि विराट की सेना में किन-किन जाबाज़ खिलाड़ियों को जगह दी गई है।
- FB
- TW
- Linkdin
आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अच्छा परफॉर्म करना कितना मायने रखता है, इसकी बानगी एक बार फिर देखने को मिली। भारत और इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाले टी20 सीरीज में इन्हीं आईपीएल स्टार्स को जगह दी गई है।
सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। टीम में चुने जाने के बाद उनके घर में जश्न का माहौल है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें नहीं चुने जाने से क्रिकेट प्रेमी काफी नाराज थे, क्योंकि पिछले कई सालों से वह घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं, बावजूद इसके उन्हें टीम में जगह नहीं मिली थी। उनके अबतक के आईपीएल करियर की बात करें, तो उन्होंने 101 मैचों में 2024 रन बनाए हैं।
हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड के लिए 93 गेंदों पर 173 रनों की धुआंधार पारी खेलने वाले ईशान किशन को भी टी20 टीम में शामिल किया गया है। पिछले साल मुंबई इंडियंस के लिए उन्होंने शानदार पारी खेली थी और 99 रन को सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। इसके अलावा पूरे सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 516 रन बनाए थे।
राजस्थान रॉयल्स और हरियाणा की ओर से खेलने वाले राहुल तेवतिया ने पिछले साल आईपीएल के एक ओवर में वेस्टइंडीज के शेल्डन कॉटरेल के खिलाफ 1 ओवर में 5 छक्के लगाए थे और अपनी टीम को जीत दिलवाई थी। साथ ही बॉल से भी कमाल करके दिखाया था। उन्होंने 14 मैचों में 255 रन और 10 विकेट अपने नाम किए थे।
बायें हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव को इस बार भी टीम में जगह नहीं दी गई। वहीं, संजू सैमसन और मनीष पांडे को टीम से बाहर कर दिया गया है जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी टी 20 से आराम दिया गया है।
ऑस्टेलिया दौरे पर चोटिल हुए मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा को टीम में शामिल नहीं किया गया, क्योंकि अभी वह पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं। वहीं, पिछले साल आईपीएल में चोटिल हुए भुवनेश्वर कुमार अब पूरी तरह ठीक हैं और उन्हें टीम में जगह दी गई है। हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी वह यूपी के लिए खेले थे।
हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अपनी गेंदबाजी से कमाल दिखाने वाले अक्षर पटेल पर एक बार फिर टीम ने भरोसा जताया है और टी20 स्कॉड में शामिल किया है। बता दें कि उन्होंने अपने पहले टेस्ट मैच की 2 पारियों में कुल 7 विकेट लिए थे।
चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया सीरीज से चूकने वाले मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भी टीम में रखा गया है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने ऑस्ट्रेलिया में शानदार डेब्यू किया था। तीनों फॉर्मेट में उन्होंने किल 5 मैचों में 11 विकेट अपने नाम किए थे। उन्हें इस बार भी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में मौका दिया गया है।
भारत की टी20 टीम: विराट कोहली (कैप्टन), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर।